एमपी : प्रदेश में कोरोना संक्रमण की गिरावट जारी, आज इंदौर में मिले 400 से कम मरीज़

Shivani Rathore
Published on:
corona virus spreads in india

राज्य में लगातार कोरोना वायरस को लेकर सुखद खबर मिल रही है। प्रदेश में कोरोना वायरस के ने संक्रमित मामले में भारी कमी देखने को मिल रही है। प्रदेश के सबसे संक्रमित शहरों में कोरोना के मामले निरंतर काम होते जा रहे है। प्रदेश में पिछले 24 घंटो में 1,069 नए मामले मिले है। इंदौर में दिसम्बर माह के सबसे कम मामले 20 दिसंबर को सामने आए है।

प्रदेश के महानगरों का हाल
इंदौर में पिछले 24 घंटो में 386 मामले सामने आये है जिस में 3 लोगो की मौत भी हुई है। इंदौर में अभी तक 840 लोगो की मृत्यु कोरोना के से हुई है। और अभी तक इंदौर में 51,949 संक्रमित मरीजों में से 47,031 लोगो ने कोरोना को मात दी है। आज कुल मरीज़ 333 डिस्चार्ज हुए है। इस समय 4,078 पाजीटिव मरीज़ अपना उपचार करवा रहे है। इंदौर में बीते 20 दिन के अंदर दिसंबर माह के दौरान अंदर 9,258 संक्रमित मरीज मिले है और कोरोना संक्रमण के चलते 77 लोगो की मौत हुई है।

प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर से कोरोना के मामले 200 के पार। बीते दिन भोपाल में 204 नये पाजीटिव मरीज़ मिले। वही अभी तक शहर में कोरोना से 555 लोगो ने दम तोड़ दिया है। अभी मध्यप्रदेश की राजधानी में 2,327 कोरोना संक्रमित अपना इलाज करवा रहे है। वहीं दूसरी ओर जबलपुर में बीते दिन 36 नए संक्रमित मिले। अभी तक जबलपुर में 15,102 में से 14,449 ठीक हुए है ,आज 54 डिस्चार्ज हुए है।

मध्य में प्रदेश अभी तक कोरोना का कहर
अभी तक मध्य प्रदेश में 3,473 लोगो की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। जिस में इंदौर में 840, भोपाल 555 , जबलपुर 236, ग्वालियर 191,सागर 145,उज्जैन 101,खरगोन 88 ,खंडवा 62 ,होशंगाबाद 57 ,मंदसौर 33 ,बालाघाट 13,भिंड 10 मौतें म.प्र. हुई में।

बीते दिन मध्य प्रदेश में 1,069 नये पाजीटिव मामले सामने आये है। जिस में से इंदौर में 364, भोपाल 204, ग्वालियर 38 ,जबलपुर 36 ,खरगोन 28 , रीवा 23,धार और सागर 19-19,रतलाम और बडवानी18-18,उज्जैन 17,झाबुआ16,मंदसौर15,सतना 14,सिगरौली 12,शाजापुर और अशोक नगर 11-11,देवास 10,श्यौपुर 8 नए पाजीटिव मामले सामने आए है।