एमपी: प्रदेश में फिर से कोरोना का आंतक, बीते दिन हुई 11 मरीजों की मौतें

Shivani Rathore
Published on:
corona cases

प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर काबू लेकिन लगातार हो रही मौतों ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता। इंदौर में बीते दिन फिर 400 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए। वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल एक बार से पिछले 2 दिनों से 200 से ज्यादा मामले सामने आए है। राज्य में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 1,181 कोरोना के नए मामले सामने आए जिस में 11 लोगो की मौत हो गई। बुधवार को होने वाली मौतों की संख्या में आधी मौतें सिर्फ इंदौर शहर में ही हुई है। वहीं अभी राज्य में कोरोना के 11,876 मामले एक्टिव है।

प्रदेश के महानगरों का हाल
इंदौर में पिछले 24 घंटो में 405 मामले सामने आये है जिस में 5 लोगो की मौत भी हुई है। इंदौर में अभी तक 834 लोगो की मृत्यु कोरोना के से हुई है। और अभी तक इंदौर में 51,168 संक्रमित मरीजों में से 46146 लोगो ने कोरोना को मात दी है। आज कुल मरीज़ 332 डिस्चार्ज हुए है। इस समय 4,188 पाजीटिव मरीज़ अपना उपचार करवा रहे है। दिसंबर के 18 दिनों के अंदर ही इंदौर में कोरोना के 8,477 नए मामले सामने आए है और इस दौरान 71 मौतें हुई है।

प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार पिछले 2 दिनों से 200 से ज्यादा नए मामले सामने आये। बीते दिन भोपाल में 214 नये पाजीटिव मरीज़ मिले। वही अभी तक शहर में कोरोना से 551 लोगो ने दम तोड़ दिया है। अभी मध्यप्रदेश की राजधानी में 2,634 कोरोना संक्रमित अपना इलाज करवा रहे है। वहीं दूसरी ओर जबलपुर में बीते दिन 31 नए संक्रमित मिले। अभी तक जबलपुर में 15,033 में से 14,349 ठीक हुए है ,आज 40 डिस्चार्ज हुए है एवं बीते 24 घंटो में 2 मौत हुई है।

मध्य में प्रदेश अभी तक कोरोना का कहर
अभी तक मध्य प्रदेश में 3,437 लोगो की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। जिस में इंदौर में 834 ,भोपाल 551, जबलपुर 234, ग्वालियर 190 ,सागर 145 उज्जैन 101,खरगोन 86,धार 54 ,मंदसौर 32 , बालाघाट 12 मौतें म.प्र. हुई में।

बीते दिन मध्य प्रदेश में 1,181 नये पाजीटिव मामले सामने आये है। जिस में से इंदौर में 416, भोपाल 179 ग्वालियर 33 ,जबलपुर 31 ,रतलाम 30 ,उज्जैन 27,खरगोन 25,रीवा 22,झाबुआ 21,सागर और सतना19-19, धार 18,बडवानी 17,राजगढ़ 15,देवास, बालाघाट और विदिशा 14-14,श्यौपुर 10 नये पाजीटिव मामले सामने आए है।