प्रदेश में घटी कोरोना संक्रमण की रफ्तार, मौतों पर लगाम नहीं

Shivani Rathore
Updated on:
corona cases

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण दिख रहा है। बीते कुछ दिनों के मुकाबले में अब कोरोना के नए मिलने वाले मामले में थोड़ी कमी आई है। लेकिन कोरोना से होने वाली मृत्यु में किसी प्रकार की कोई कमी नई आई है। इंदौर में लगातार तीसरेदिन और पाँच दिन में चौथी बार 4 और मौतें हुई है।

बीते दिन प्रदेश में 1,282 नए कोरोना के मामले सामने आये तो इस से होने वाली मौतों की संख्या 9 हुई। एक तरफ इंदौर में कोरोना से नए मामले मिलने की संख्या कमी आई है लेकिन यहाँ पर कोरोना से होने वाली मृत्यु दर में इजाफा हुआ है। इंदौर में अभी तक दिसंबर माह के 12 दिनों में 48 मौतें हुई है।

प्रदेश के महानगरों का हाल
इंदौर में पिछले 24 घंटो में 427 मामले सामने आये है जिस में 4 लोगो की मौत भी हुई है। इंदौर में अभी तक 811 लोगो की मृत्यु कोरोना के से हुई है। और अभी तक इंदौर में 48,697 संक्रमित मरीजों में से 43,294 लोगो ने कोरोना को मात दी है। आज कुल मरीज़ 299 डिस्चार्ज हुए है। इस समय 4,592 पाजीटिव मरीज़ अपना उपचार करवा रहे है। दिसंबर के 12 दिनों के अंदर ही इंदौर में कोरोना के 6,006 नए मामले सामने आए है और इस दौरान 48 मौतें हुई है।

प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार 3 दिन से 250 से ज्यादा नए मामले सामने आये। बीते दिन भोपाल में 293 नये पाजीटिव मरीज़ मिले। वही अभी तक शहर में कोरोना से 540 लोगो ने दम तोड़ दिया है। अभी मध्यप्रदेश की राजधानी में 3,179 कोरोना संक्रमित अपना इलाज करवा रहे है। वहीं दूसरी ओर जबलपुर में बीते दिन 47 नए संक्रमित मिले। अभी तक जबलपुर में 14,809 मे्ं से 14,086 ठीक हुए है ,आज 28 डिस्चार्ज हुए है एवं बीते 24 घंटो में एक मौत हुई है। जबलपुर में 6 दिनों से एक भी मौत नहीं हुई थी जिसके बाद आज 1 हुई है।

मध्य में प्रदेश अभी तक कोरोना का कहर
अभी तक मध्य प्रदेश में 3,396 लोगो की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। जिस में इंदौर में 811, भोपाल में 540 , जबलपुर 229 ,ग्वालियर 186 सागर 145, उज्जैन 100,खरगोन 83 ,बडवानी 22 मौतें म.प्र. हुई में।

बीते दिन मध्य प्रदेश में 1,282 नये पाजीटिव मामले सामने आये है। जिस में से इंदौर में 427 , भोपाल 293 , जबलपुर 47 ,ग्वालियर 42 ,रतलाम 35 ,रीवा 26,खरगोन और सागर 25-25,उज्जैन 22,बालाघाट 18,देवास और बडवानी 17-17,धार और सतना 15,मंडला 14, श्यौपुर, मंदसौर और विदिशा 12-12,खंडवा 11 नये पाजीटिव मामले सामने आए है।