एमपी: कोरोना का कहर, नहीं थम रहा इंदौर-भोपाल में मौतों का सिलसिला

Share on:

प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर काबू लेकिन लगातार हो रही मौतों ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता। इंदौर में 31दिन बाद सबसे कम सबसे कम कोरोना के नए मामले सामने आये। वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल एक बार से पिछले 2 दिनों से 200 से ज्यादा मामले सामने आए है। राज्य में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 1,035 कोरोना के नए मामले सामने आए। वहीं अभी राज्य में कोरोना के 11,054 मामले एक्टिव है।

प्रदेश के महानगरों का हाल
इंदौर में पिछले 24 घंटो में 347 मामले सामने आये है जिस में 4 लोगो की मौत भी हुई है। इंदौर में अभी तक 844 लोगो की मृत्यु कोरोना के से हुई है। और अभी तक इंदौर में 52,296 संक्रमित मरीजों में से 47,359 लोगो ने कोरोना को मात दी है। आज कुल मरीज़ 221 डिस्चार्ज हुए है। इस समय 4,093 पाजीटिव मरीज़ अपना उपचार करवा रहे है। इंदौर में बीते 21 दिन के अंदर दिसंबर माह के दौरान अंदर 15,572 संक्रमित मरीज मिले है और कोरोना संक्रमण के चलते 81 लोगो की मौत हुई है।

प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर से लगातार कोरोना के मामले 200 के पार। बीते दिन भोपाल में 219 नये पाजीटिव मरीज़ मिले। वही अभी तक शहर में कोरोना से 557 लोगो ने दम तोड़ दिया है। अभी मध्यप्रदेश की राजधानी में 2,222 कोरोना संक्रमित अपना इलाज करवा रहे है। वहीं दूसरी ओर जबलपुर में बीते दिन 44 नए संक्रमित मिले। अभी तक जबलपुर में 15,146 में से 14,490 ठीक हुए है ,आज 41 डिस्चार्ज हुए है।लगातार दूसरे दिन आज कोई मौत नही।

मध्य में प्रदेश अभी तक कोरोना का कहर
अभी तक मध्य प्रदेश में 3494 लोगो की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। जिस में इंदौर में 844, भोपाल 557 , जबलपुर में 236 ,ग्वालियर 192 ,सागर 145,उज्जैन 101,खरगोन 89 ,राजगढ़ और विदिशा 59 -59,नीमच 37 मौतों म.प्र. हुई में।

बीते दिन मध्य प्रदेश में 1,069 नये पाजीटिव मामले सामने आये है। जिस में से इंदौर में 327 , भोपाल 217 ,जबलपुर 44 ,खरगोन 29 ग्वालियर,रतलाम और सागर 24-24,रीवा 22,झाबुआ18,धार और सतना 17-17,उज्जैन 15,श्यौपुर 7 नए पाजीटिव मामले सामने आए है।