दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर काबू , लेकिन महाराष्ट्र में बढ़े के मामले

Shivani Rathore
Published on:
corona cases

भारत में कोरोना के मामले पर रफ्तार नहीं थम रही है। अभी देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े 95 लाख के पार हो गए है। लेकिन एक सुखद खबर भी सामने आई है कि भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों में भारी कमी आई है और साथ ही कोरोना रिकवरी के मामले में काफी सुधार आया है। आज केंद्रीय मंत्रालय से जारी रिपोर्ट के अनुसार अभी तक 90,16,289 लोगो ने कोरोना को मत दी है। और इसी के साथ कोरोना रिकवरी दर 94.11 प्रतिशत हो गई है।

पिछले 24 घंटो के हाल
आज शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रालय द्वारा जानकारी के अनुसार, भारत में 24 घंटो में अभी तक 36,594 नए कोरोना के मामले सामने आए है। जबकि पिछले 24 घंटो में अभी तक कोरोना से 540 ने दम तोड़ दिया है। वहीं अभी तक 42,916 कोरोना मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं। शुक्रवार तक जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक कोरोना के 95,71,559 मामले सामने आए है। और अभी तक 1,39,188 लोगों की मृत्यु कोरोना से हुई है। और अभी तक 4,16,082 लाख कोरोना के एक्टिव मामले देश में है।

दिल्ली में घटा कोरोना
दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव मामलों के भारी कमी आई है। अभी राजधानी में कोरोना के मरीजों की संख्या 30 हजार से नीचे हो गई है। बीते दिन गुरुवार को दिल्ली में 3734 नए मामले सामने आए हैं। और इस दौरान 82 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में अभी कोरोना संक्रमण की दर 4.96 फीसदी रह गई है।