प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के आने के साथ ही घटने लगे कोरोना के मामले

Share on:

प्रदेश में कल से कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू होने जा है। इससे पूर्व में ही राज्य में कोरोना महामारी के रोजाना मिलने वाले मरीजों की संख्या में भरी मात्रा में कमी देखने को मिल रही है। मध्यप्रदेश में लगातार चौथे दिन 400 से कम कोरोना के मरीज सामने आए है। प्रदेश में बीते दिन कोरोना के 420 नए मामले सामने आए है। आपको बता दे की कल से इंदौर में भी कोरोना के प्रथम चरण के टीकाकरण का अभियान शुरू होने वाला है।

महानगरों के हाल
प्रदेश के महानगरों में कोरोना के मामले पिछले दिन की तुलना में हलकी की उछाल आई है। बीते 24 घंटे के दौरान इंदौर में 82 कोरोना के नए मरीज सामने आए है और इस दौरान 2 लोगो की मृत्यु हुई है जिसको मिलकर अभी तक इंदौर में 916 की जान इस महामारी ने ले ली है। इंदौर में आज 121 लोगो ने कोरोना महामारी को मात देकर स्वास्थ हुए है। अभी तक इंदौर में 56,926 मरीजों में से 54,087 मरीज ठीक हुए है। जनवरी के 14दिनों में इंदौर में 1,790 नए मामले सामने आए और 39 मौतें हुई।

प्रदेश में कोरोना का कहर
अभी तक प्रदेश में कोरोना महामारी ने 3,743 लोगो की जान ली है। जिस में इंदौर 916, भोपाल 594, जबलपुर 248 , सागर 17,खरगोन 16,रतलाम11,छिंदवाड़ा10,धार और होशंगाबाद 9-9नये पाजीटिव ,खरगोन में 101,दमोह में 81,राजगढ़ में 61,मंदसौर में 35, बडवानी में 28 मौतें हुई है।

राज्य में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 420 मामले सामने आए है। जिस में इंदौर में 82, भोपाल में 92, ग्वालियर में 47, जबलपुर में 21 और म.प्र.के 52जिलों में से 4जिलों में शून्य,7जिलों में 1-1और 8जिलों में 2-2नये पाजीटिव मरीज सामने आए है।