कोरोना का कोहराम, एक दिन में 78 हजार से ज्यादा केस

Share on:

 

नई दिल्ली: देश में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। देश में हर रोज कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों का आंकड़ा 37.6 लाख पहुंच गया है। वहीं अब तक 29 लाख से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में स्वस्थ होने की दर 76.94 फीसदी है। वहीं, इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 66.3 हजार हो गई है।

मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,525 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 32 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1,426 हो गई है। प्रदेश में कुल 65,490 संक्रमितों में से अब तक 49,992 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 14,072 मरीजों का इलाज चल रहा है।

ओडिशा में 2 और विधायक मंगलवार को कोविड-19 से ग्रस्त मिले जिसके बाद राज्य में संक्रमित विधायकों की संख्या 16 हो गई है। बारी से विधायक सुनंदा दास ने ट्विटर पर लिखा, ‘मुझे कोविड-19 की पुष्टि हुई है। अब मैं घर पर पृथक-वास में हूं और ठीक हूं। पिछले कुछ दिन में मेरे संपर्क में आए लोगों से अनुरोध है कि आवश्यक हो तो अपनी जांच करा लें।’

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों का बढ़ना लगातार 7वें दिन भी जारी रहा। प्रदेश में मंगलवार को 10,368 नए मामले सामने आए। राज्य के कोविड-19 चार्ट के मुताबिक, 4,45,139 मरीजों में से 3,39,876 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 4,053 संक्रमितों की मौत हुई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में एक से 31 अगस्त के दौरान 2,84,562 मामले आए और 2,53,912 मरीज ठीक हुए तथा 2562 लोगों की मौत हुई।

भारतीय जनता पार्टी से उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं नोएडा से विधायक पंकज सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। पंकज सिंह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे हैं। विधायक पंकज सिंह (41) ने उन सभी लोगों से अपनी जांच कराने का आग्रह किया जो हाल में उनके संपर्क में आए हैं। सिंह ने ट्वीट किया, ‘कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपनी जांच कराई और जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुआ हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों के दौरान मेरे संपर्क में आये हैं, कृपया स्वयं पृथकवास में चले जाएं और अपनी जांच करवाएं।’