केरल में बढ़े कोरोना का मामले, वीकेंड पर संपूर्ण लॉकडाउन

Akanksha
Published on:
Corona Alert

तिरुवनंतपुरम। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर अब एक बार फिर बढ़ने लगा है। वहीं आपको बता दें कि, केरल में बुधवार को कोविड-19 के 17,481 नए मामले सामने आए बल्कि 105 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 32,05,197 और मृतकों की संख्या 15,617 हो गई। वहीं राज्य में लगातार दूसरे दिन संक्रमण दर करीब 12 फीसदी रही। यहां के तीन जिलों में 2,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए। वहीं एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार 14,131 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 30,59,441 हो गई।

आपको बता दें कि, राज्य में फिलहाल 1,29,640 मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं राज्य में मलाप्पुरम से 2,318, एर्नाकुलम से 2,270, कोझिकोड से 2,151 मामले सामने आए हैं। नए मरीजों में से 97 स्वास्थ्यकर्मी हैं। कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए केरल सरकार अब सतर्क हो गई है। साथ ही केरल सरकार ने अब केरल में फिर कंप्लीट लॉकडाउन की घोषणा की गई है। हालांकि संपूर्ण लॉकडाउन सिर्फ शनिवार 24 और रविवार 25 जुलाई को रखा गया है।

केरल सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस के अनुसार, 24 और 24 जुलाई (शनिवार और रविवार) को 12 और 13 जून 2021 को जारी दिशा निर्देशों के साथ पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। साथ ही अगर देश की बात की जाए तो भारत में बीते दिन 125 दिनों बाद कोरोना वायरस के सबसे कम 30 हजार 93 नए मामले दर्ज किए गए थे। लेकिन बुधवार को एक बार फिर 40 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 42,015 नए कोरोना केस आए और 3998 संक्रमितों की जान चली गई है।