कोरोना के मामलों में फिर हुई बढ़त, 24 घंटे में दर्ज हुए 18 हजार नए केस

Share on:

नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लागातार दूसरे इजाफा दर्ज किया गया है. केरल में एक बार फिर नए संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार चली गई है. बीते 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 18 हजार 454 मरीज मिले हैं. इस दौरान 160 मरीजों की मौत हो गई. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में संक्रमितों की कुल संख्या 3 करोड़ 41 लाख 27 हजार 450 पर पहुंच गई है. वहीं, अब तक 4 लाख 52 हजार 811 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. फिलहाल, 1 लाख 78 हजार 831 मरीजों का इलाज जारी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को टीकाकरण के लिए पात्र लोगों से बिना देरी टीका लगवाने और भारत की ऐतहासिक टीकाकरण यात्रा में योगदान देने की अपील की थी. भारत में टीकाकरण के तहत 100 करोड़ खुराक दिए जाने का जश्न मनाने के लिए कई कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है. देश में 100 करोड़ खुराक दिए जाने के अवसर पर मांडविया लाल किले से गायक कैलाश खेर का गीत और ऑडियो-विजुअल फिल्म जारी करेंगे.