कोरोना का नया रिकॉर्ड, एक दिन में 34 हजार से ज्यादा मामले, 671 की मौत

Share on:

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है और रोज नया रिकॉर्ड बना रहा है। शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक़ पिछले 24 घंटों में 34 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए है। शुक्रवार को 34,884 नए मामले सामने आने के साथ कुल मामलों की संख्या साढ़े दस लाख के करीं पहुंचती दिख रही है। वहीं, 671 लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 26,273 पर पहुंच गया है।

हालांकि बीते 24 घंटों में 17,994 लोग ठीक भी हुए है। अभी तक कुल 6,53,750 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब देश में कुल एक्टिव केस 3,58,692 है। Mohfw द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार रिकवरी रेट 63.3 से नीचे आकर 62.9 हो गई है। वहीं वैश्विक स्तर पर भारत में मत्यु दर 2.5 फीसदी है, जबकि पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर 4.22 है।

आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में 2602 मामले आए, जिसके बाद यहां संख्या 40 हजार के पार चली गई। वहीं कल 3.6 लाख टेस्टिंग की गई जो अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है। गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को 27,800 ज्यादा परीक्षण हुए, जिसके बाद कुल परीक्षण 1.34 करोड़ हो गया। टेस्टिंग के मामले में भारत फिलहाल दुनिया में चौथे पायदान पर है।

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1919 नए मामले सामने आये हैं, जबकि 38 और लोग की मौत होने के साथ ही मृतकों का आंकड़ा शु्क्रवार को 1084 पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन में बताया गया कि प्रदेश में संक्रमण के 1919 मामले बीते 24 घंटे में सामने आये हैं, जबकि 38 मौतों के साथ कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1084 हो गई।

महाराष्ट्र की बात करें तो यहां एक दिन में कोविड-19 के 8,308 नए मामले सामने आने से शुक्रवार को राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,92,589 हो गई। राज्य में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब एक दिन में कोविड-19 के आठ हजार से अधिक नये मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शुक्रवार को कोविड-19 से 258 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 11,452 हो गई।