अब दिल्ली के बाद मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर, 70 दिन में डबल हुआ संक्रमण

Share on:

भारत में कोरोना की दूसरी लहर धीरे धीरे अपना प्रकोप दिखा रही है। लगातार देश में कोरोना की रफ़्तार बढ़ते जा रही है। अभी भारत में करीब 4 लाख 53 हजार से ज्यादा कोरोना के एक्टिव मामले है और देश में कोरोना संक्रमण के चलते अभी तक 1 लाख 37 हजार से अधिक मौत हो चुकी है। अभी कुछ दिनों से देश की राजधानी में कोरोना संक्रमण पर थोड़ा काबू दिख रहा है। लेकिन अब मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ़्तार लगातार बढ़ती जा रही है।

पिछले 24 घंटो का हाल
केंद्र मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार अभी तक पिछले 24 घंटो के अंदर भारत में 38,772 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये। वहीं इस दौरान 443 मौतें हुई। पिछले 24 घंटो में करीब 45,333 लोगो ने कोरोना को मत देकर स्वास्थ हुए।

https://twitter.com/MoHFW_INDIA/status/1333222499782299649?s=20

मध्य प्रदेश में बढ़ती कोरोना की रफ़्तार
मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही घातक साबित हो रही है। इस दौरान फिर से प्रदेश में कंटेनमेंट की वापसी हो गई है। प्रदेश के दोनों प्रमुख शहर भोपाल और इंदौर में कंटेनमेंट जोन फिर से बनाये गए है। इंदौर में 2 और भोपाल में 5 कंटेनमेंट जोन बना कर इन इलाके में इलाकों में आवाजाही रोक दी गई है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जागरुकता के लिए पोस्टर बैनर भी लगाए गए हैं।

शिवराज सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रतलाम और विदिशा में रात 10 से 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। साथ ही सीएम ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला किया है। हालांकि, मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया था कि प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगेगा।