भारत में बेकाबू कोरोना, एक दिन में रिकॉर्ड 97,570 केस

Share on:

 

नई दिल्ली: भारत में कोरोना की रफ़्तार बेकाबू हो गई है। हर रोज तेजी से बढ़ रहे आंकड़ों के चलते अब देश में कोरोना मरीजों की संख्या 46 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं, मरने वालों की संख्या भी 77 हजार से ज्यादा हो गई है. महाराष्ट्र देश का इकलौता राज्य है, जहां 10 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में है।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 97,570 नए मामलों के साथ अब तक के रिकॉर्ड केस सामने आए हैं, जिससे देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 46,59,984 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी शनिवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 1,201 मौतें हुईं हैं। देश में अब तक 77,472 कोरोना मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. जबकि 3624196 कोरोना मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 10 लाख के पार पहुंच गया है। शुक्रवार को एक दिन में रिकॉर्ड 24 हजार 886 नए मामले सामने आए हैं। पुणे, मुंबई और ठाणे महाराष्ट्र राज्य के तीन शहर ऐसे हैं जहां मामले एक लाख से ज्यादा हैं। वहीं, दिल्ली में भी कोरोना कोरोना मरीजों की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है।

दिल्ली में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को कोरोना वायरस के 4 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 4,266 नए मामले मिले, जबकि 21 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2,09,748 पहुंच गई है। राष्ट्रीय राजधानी में अबतक इस खतरनाक वायरस से 4,687 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.55 लाख के पार पहुंच गई है. बिहार में अब तक 1,39,458 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि इस महामारी से अबतक 797 लोगों की मौत हो गई है।

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 2,240 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या 83,619 तक पहुंच गई है. वहीं, राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,691 हो गई है।