नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या का ग्राफ हर दिन बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में देशभर से 75,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। जबकि इस दौरान 1,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई। जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले 55 लाख के पार हो गए है।
वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 89,000 के करीब पहुंच गई। हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक 45 लाख के करीब लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। देश में फिलहाल एक्टिव केस 9 लाख 75 हजार 861 हैं।
राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15,738 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12,24,380 पर पहुंच गई।
बिहार में भी सोमवार को कोरोना वायरस के 1314 नए मामले आए। जबकि यहां छह और मरीजों की मौत हो गयी। जिसके बाद अब यहां इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढकर 870 हो गयी है।