नई दिल्ली: भारत में कोरोना बकबू होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण में सबसे बड़ा उछाल देखा गया है। एक दिन में देशभर में कोरोना के 95,735 मामले सामने आए और 1,172 मौतें हुईं है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 44,65,864 है जिसमें 9,19,018 सक्रिय मामले हैं और 34,71,784 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा अभी तक 75,062 मरीजों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 23,816 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। वहीं 13,906 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। हालांकि 24 घंटे में 325 मरीजों ने दम तोड़ दिया। महाराष्ट्र के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9,67,349 हो गई, जिसमें 6,86,462 रिकवरी और 2,52,734 सक्रिय मामले शामिल हैं।
मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। राज्य में बुधवार को 1,869 नए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं, पिछले 24 घंटे में 31 और लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई। इस आंकड़े के बाद राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 79,192 मरीज हो गए हैं, वहीं मरने वालों की संख्या 1,640 हो गई है।
पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना वायरस से 53 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मौत का आंकड़ा 3,730 पहुंच गया है। वहीं, राज्य में बुधवार को कोरोना से संक्रमित 3,107 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,90,063 हो गई।
असम में पिछले 24 घंटे में 2,243 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए। यहां कुल मामलों की संख्या 1,33,066 हो गई, जिसमें 1,01,239 रिकवरी, 396 मौतें और 31,428 सक्रिय मामले शामिल हैं।