कोरोना ने तोड़ी तालाबंदी, लगातार पॉजिटिव मरीज 1,800 के पार

Shivani Rathore
Published on:

भोपाल : तालाबंदी, कोरोना जनता कर्फ्यू के 23 दिन बीत चुके है, लेकिन अभी तक कोरोना की चेन टूटी नही है, अब 10 मई सुबह तक तो म.प्र.में कर्फ्यू है ही, यह क्या 17 मई तक बढेगा ? पिछले साल 18 से 31मई तक तालाबंदी-4 थी, इंदौर में आठ दिनों में सातवीं बार और लगातार दूसरे दिन 18 सौ से अधिक नये पॉजिटिव 30 अप्रैल को आये, कल से 21 और बढे, लगातार तीसरे दिन दो हजार से अधिक डिस्चार्ज होने से 12 दिन बाद पहली बार 12 हजार से कम 11,992 मौजूदा पॉजिटिव , इससे पहले 18 अप्रैल को 11,804 मौजूदा पॉजिटिव थे, म.प्र.में भी नये और मौजूदा पॉजिटिव में कमी आई हैं।

इंदौर में 30 अप्रैल को 10,475 टेस्ट 8,563 नेगेटिव, 1,832 नये पॉजिटिव ,36 रिपीट पॉजिटिव , 44 सैंपल खारिज, 1,214 स्वस्थ होकर और 897 पुराने सहित 2,110 डिस्चार्ज , कुल 11,75,046 टेस्ट,1,12,672 मरीजों में से 99,533 ठीक,7,284 सैंपल और 3,216 रैपिड एंटीजन सैंपल लिये, 8और मौतें सहित कुल 1148की मृत्यु, अप्रैल में ही इंदौर में 40,943 पॉजिटिव निकलेऔर आंकडों में 185 मौतें।

म.प्र . में 12,400 नये और 90,796 मौजूदा पॉजिटिव, 13,584 स्वस्थ हुये, आज 58,708टेस्ट,46,308 नेगेटिव, कुल 77,51,325 टेस्ट, 5,67,501 मरीजों में 4,71,750 ठीक, 97 और मौतों सहित 5,638 की मृत्यु, 17 दिनों में 1,388 मौतें, अप्रैल में आंकड़ों की जुबानी 1,652 की मृत्यु , सबसे अधिक 28 अप्रैल को 105,अप्रैल के आखिरी 20दिनों में 2,31,109 पॉजिटिव निकले।

इंदौर के साथ ही जबलपुर में भी 8 और मौतें , ग्वालियर 7और मौतें , भोपाल और दमोह में 6-6और मौतें , रतलाम और टीकमगढ़ 5-5 और मौतें , शहडोल और दतिया 4-4 और मौतें , खरगोन, रायसेन, विदिशा, बैतूल, कटनी, मुरैना और अनुपपुर में 3-3और मौतें , धार,श्योपुर,, उज्जैन,, सतना, बडवानी, झाबुआ, छिंदवाड़ा, मंदसौर और छतरपुर 2-2और मौतें , 52 में से 32जिलों में और मौतें 13 जिलों में मौतों का शतक जिसमें धार और राजगढ़ भी शामिल।

धार में कुल 100 की मृत्यु, जबलपुर में 3,138 टेस्ट, 759 नये पॉजिटिव, 804 डिस्चार्ज, कुल 424 की मृत्यु, 6,020 मौजूदा पॉजिटिव, कुल 4,25,035 टेस्ट,37,010 मरीजों में से 31,387 ठीक, भोपाल में 1,683 नये पॉजिटिव,1,921 स्वस्थ, कुल मृत्यु 742 ,भास्कर, भोपाल के अनुसार 797 की मौत, 93,120 मरीजों में 76,082 ठीक, ग्वालियर 980 नये और 8,641 पुराने पॉजिटिव,1,071स्वस्थ, कुल 364 की मृत्यु, उज्जैन 332नये और 3,182 मौजूदा पॉजिटिव, 149 की मृत्यु हुई।