महाकुंभ में कोरोना ब्लास्ट! 20 संत समेत 120 श्रद्धालु संक्रमित

Mohit
Published on:

हरिद्वार : जहां एक तरफ देशभर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. दुसरी ओर महाकुंभ में लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं. हाल ही में महाकुंभ में कोरोना संक्रमण के हैरान कर देने वाले आंकड़े सामने आए हैं. जानकारी के अनुसार, महाकुंभ में शामिल 100 तीर्थयात्रियों और 20 संतों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है.

सामने आए इन आंकड़ों ने प्रशासन की चिंता काफी बढ़ा दी है. वहीं रविवार रात तक कुंभ पहुंचे 102 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी थी, अब नए आंकड़े सामने आ रहे हैं. बता दें कि उत्तराखंड समेत देशभर में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार का खौफ दिख रहा है, लेकिन हरिद्वार महाकुंभ में इसका असर न के बराबर है. दरअसल, मास्‍क, सोशल डिस्टेंस और कोरोना के नियम भूलकर लाखों की संख्या में भक्‍त कुंभ में पहुंच रहे हैं. यही नहीं, इस दौरान उत्तराखंड सरकार को भी थर्मल स्‍क्रीनिंग और मास्‍क के नियम के पालन के लिए कड़ी मशक्‍कत करनी पड़ रही है.

कुंभ मेला पुलिस नियंत्रण कक्ष के मुताबिक, बीते सोमवार हुए दूसरे शाही स्‍नान में 31 लाख से ज्‍यादा भक्तों ने भाग लिया था. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक, इस दौरान बीते रविवार की रात 11:30 बजे से सोमवार शाम पांच बजे तक 18169 श्रद्धालुओं का कोरोना टेस्‍ट किया गया, जिसमें से 102 पॉजिटिव पाए गए हैं.