दुनियाभर में कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है. वहीं, ब्रिटेन में कोरोना का विस्फोट हो गया है. यहां गुरुवार को करीब 88,376 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह बुधवार के मामलों के अनुसार 10 हजार ज्यादा है. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार से गुरुवार के बीच कोरोना वायरस से संक्रमित 146 लोगों की मौत हुई.
यूके के अधिकारियों ने कहा कि, “ओमिक्रॉन वैरिएंट तेजी से फैल रहा है, हर दो से तीन दिनों में मामले की संख्या दोगुनी हो रही है. देश में अन्य 1,691 ओमिक्रॉन केस मिले हैं. कुल 11,708 केस सामने आए हैं, हालांकि वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि यह संख्या बहुत अधिक होने की आशंका है.”
दूसरी ओर गुरुवार को दिल्ली में कोरोना का विस्फोट हुआ है. यहां करीब 85 नए मामले सामने आए हैं, जोकि बीते चार महीनों में सबसे ज्यादा है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि, “दिल्ली में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के अब तक 10 मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन कोई भी मामला ‘गंभीर’ नहीं हैं.”