दमोह चुनाव पर मंडराया कोरोना का काला साया, 6 नेता हुए कोरोना पॉजिटिव

Rishabh
Published on:

दमोह: मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही है, आये दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, लेकिन ऐसे में दमोह सीट से उपचुनाव हो रहे हैं, और 17 अप्रैल को मतदान होना है, जिसके आज यानि कि गुरुवार के दिन प्रचार का आखिरी दिन था और इसी बीच बढ़ते संक्रमण ने यहां भी अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है। बता दें कि इस चुनाव के पहले अभी कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन के पॉजिटिव होने की जानकारी उनकी बेटी द्वारा दी गई जिसके बाद अन्य नेताओ के भी कोरोना संक्रमित होने की खबर आई है।

दमोह में कोरोना संक्रमित हुए नेता के नाम कुछ इस प्रकार है-
1. कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन।
2. कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनु मिश्रा।
3. पूर्व जिला अध्यक्ष रतन चंद जैन।
4. भाजपा महामंत्री रमन खत्री
5. भाजपा के सेक्टर प्रभारी छतरपुर निवासी पुष्पेंद्र प्रताप सिंह।
6. पन्ना के नंदकुमार नापित पूर्व जिला अध्यक्ष।