एक बार फिर CM हाउस पर हुआ कोरोना अटैक, शिवराज चौहान के बेटे हुए संक्रमित

Mohit
Published on:

मध्यप्रदेश के भोपाल में कोरोना संक्रमण हर दिन तेज होता जा रहा है. इसी बीच खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री के घर में दूसरी बार कोरोना पहुंच गया है. जानकारी के अनुसार, सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकीय की कोरोना रिपोर्ट पोसिटिव आई है. इस बात की जानकारी खुद कार्तिकीय ने अपने ट्वीट के जरिए दी है.

हालांकि, उनकी अभी आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट आनी बाकी है. बेटे के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सीएम शिवराज ने भी तत्काल अपना कोविड टेस्ट कराया है. रेपिड एंटीजन टेस्ट नेगेटिव आई है. लेकिन अभी आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं, कार्तिकेय ने खुद को आइसोलेट कर लिया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीएम शिवराज ने कोरोना से बचाव में मास्क का महत्व बताने के लिए पिछले दिनों भोपाल में जागरुकता अभियान शुरू किया था. इसकी शुरुआत उन्होंने अपने परिवार से की थी. सबसे पहले पत्नी साधना सिंह और फिर दोनों बेटों कार्तिकेय और कुणाल को मास्क पहनाए थे. उसके बाद वो शहर में जागरुकता लाने के लिए कैंपेन पर निकले थे. सीएम ने खुद भी घूम-घूम कर लोगों को मास्क पहनाए थे. बाद में मिंटो हॉल में उन्होंने दो दिन का स्वास्थ्य आग्रह भी किया था.