कोरोना, अब तक के सारे रिकार्ड टूटे, 24 घंटे में निकले 1.52 लाख से ज्यादा संक्रमित

Share on:

कोरोना महामारी का विकराल रूप देश में अपना कहर ढा रहा है. नए मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बीते 24 घंटे में एक बार फिर कोरोना के नए मामलों ने पिछले सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1,52,879 नए कोरोना केस सामने आए हैं. जो कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

वहीं देश में संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या की बात करें तो अब ये आंकड़ा अब 1,33,58,805 पहुंच चुका है, बीते हफ्ते की बात करें तो सोमवार से अबतक करीब 6 लाख नए केस दर्ज किए जा चुके हैं. लगातार बढ़ते आंकड़ों के साथ ही देश में कुल केस की संख्या 1.33 करोड़ के पार चली गई है.