महाराष्ट्र में कोरोना एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है। एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही हैं। 4 महीने के बाद एक बार फिर एक दिन में 1167 मामले सामने आए हैं। जिसकी जानकारी महाराष्ट्र के स्वास्थ विभाग द्वारा दी गई है। बताया जा रहा है कि पूरे महाराष्ट्र में 8,807 मामले सामने आए हैं। ये काफी चिंताजनक बात है।
दरअसल, अभी कुछ समय से जहां कोरोना में काफी कमी आई थी वहीं एक बार फिर सबके मन में डर बैठ गया है। क्योंकि मुंबई में बीते दो दिनों से नए मामलों की संख्या में कमी आई थी। वहीं मंगलवार को मुंबई में 643 तो पूरे राज्य में 6218 मामले सामने आए थे। इसको देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा भी कर दी है।
मंत्री नितिन राउत ने सोमवार को कहा था कि नागपुर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से सात मार्च तक जिले में सख्त पाबंदी लगाई जा रही है। वहीं जिले के प्रभारी मंत्री राउत ने समीक्षा बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि मंगलवार से सात मार्च तक जिले के सभी सकूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे जबकि प्रमुख बाजार इस अवधि में शनिवार एवं रविवार को नहीं खुलेंगे। इसके अलावा बारात घरों को 25 फरवरी से सात मार्च तक इस्तेमाल नहीं करेंगे और राजनीतिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुमति नहीं होगी।
लॉकडाउन के अलावा आस-पास के अन्य चार जिलों पर भी कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं। ये जिले हैं अकोला, वाशिम, बुल्ढाना और यवतमाल। इसको लेकर मंत्री यशोमति ठाकुर ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए अमरावती में एक सप्ताह के लॉकडाउन की जरूरत थी। सबसे जरुरी है कि मूलभूत जरूरतों की दुकानें छोड़कर अन्य सभी दुकानें और बाजार बंद रहेंगे। वहीं प्राइवेट इंस्टीट्यूट, प्राइवेट कोचिंग क्लासेज और ट्रेनिंग स्कूलों पर भी ये नियम प्रभावी होंगे। रोजमर्रा की जरूरतों की चीजें सुबह 9 से शाम 5 के बीच ही खरीद सकेंगे।