कोरोना : वैक्सीन लगाने के बाद इस एक्टर को आया हार्ट अटैक, हालत गंभीर

Mohit
Published on:

कोरोना की वजह से जहां देश के आम आदमी की हालत ख़राब है वहीं फ़िल्मी सितारों की भी हालत दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है. आज यानी शुक्रवार की तमिल के मशहूर एक्टर विवेक को हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में एडमिट करवाया गया. विवेक के मैनजेर ने जानकारी दी कि सुबह के मुकाबले उनकी हालत में सुधार है लेकिन अंदर की खबर को सच मानें तो विवेक की हालत गंभीर बनी हुई है.

विवेक के PRO निखिल मुरुगन ने जानकारी देते हुए कहा कि “विवेक को सुबह अचानक चक्कर आ गया था. उस समय ये एक्टर अपने परिवार के साथ बैठकर बातचीत कर रहा था. बेहोश होते ही परिवार वालों ने एक्टर को वडापलानी के SIMS अस्पताल पहुंचाया. वहां इलाज के बाद अब उन्हें होश आ गया है.”

अब इसे इत्तेफाक कह सकते हैं कि “विवेक ने एक दिन पहले ही कोविड वैक्सीनेशन लगवाया था. इस खबर के बाद लोगों में चिंता की लहार दौड़ गई. हालांकि, डॉक्टर्स और विवेक के परिवार वालों ने कंफर्म किया कि वैक्सीन के बाद विवेक ठीक थे. हार्ट अटैक का वैक्सीनेशन से कोई लेना देना नहीं है.”