दीक्षांत समारोह विद्यार्थियों का सपना पूरा होने का उत्सव, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध मालवांचल विश्वविद्यालय

anukrati_gattani
Published on:

मालवांचल विश्वविद्यालय मालवा में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध

 

  • नई शिक्षा नीति से आज शिक्षा जगत में नए बदलावों का दौर
  • मालवांचल विश्वविद्यालय का 10 अप्रैल को द्वितीय दीक्षांत समारोह संपन्न
  • 3 मानद उपाधि ,60 पीएचडी और 56 को स्वर्ण पदक के साथ 900 विद्यार्थियों को

 

इंदौर। मालवांचल विश्वविद्यालय, इंदौर के द्वितीय दीक्षांत समारोह का आयोजन 10 अप्रैल को विश्वविद्यालय परिसर में संपन्न हुआ। 10 अप्रैल को आयोजित द्वितीय दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि माननीय डॉ. वीरेंद्र कुमार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री भारत सरकार ने विद्यार्थियों को पीएचडी, स्वर्ण पदक के साथ उपाधि प्रदान की। डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना के दौरान इंडेक्स समूह मालवांचल यूनिवर्सिटी ने जिस तरह समाज और प्रशासन के साथ सर्वोच्च योगदान दिया उसे हम कभी नहीं भूला सकते है। आज युवा शक्ति की यह धरोहर इंडेक्स समूह के लिए एक मजबूत आधार स्तंभ है। आज चिकित्सा शिक्षा के बढ़ते प्रभाव का असर है कि आज विदेशों से भी लोग हमारे देश में इलाज के लिए आ रहे है। उन्होंने कहा कि मप्र पहला ऐसा राज्य है जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिन्दी में एमबीबीएस की पढ़ाई के सपने को साकार किया है। आज मप्र में हिन्दी में चिकित्सा पढ़ाई का एक नया दौर नई शिक्षा नीति के कारण देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों के लिए यह दीक्षांत समारोह केवल एक समारोह नहीं बल्कि सपनों के पूरा होने का उत्सव है। आज कई वर्षों की मेहनत के बाद उनका बेटा या बेटी डाक्टर बनने के सपने को पूरा कर पाए है। हर अभिभावक ने मुश्किल से मुश्किल दौर को पूरा कर बच्चों के सपने को पूरा करने में मददगार की भूमिका निभाई है।

दीक्षांत समारोह की शुरुआत में अतिथियों द्वारा शैलेन्द्र कुमार सिन्हा (केंद्रीय वस्तु सेवाकर के उप महानिदेशक), विकास कुमार (दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक), राकेश कुमार श्रीवास्तव (वरिष्ठ आईएएस अधिकारी) को मानद उपाधि प्रदान की।

शिक्षा आपके लिए नींव का पत्थर

विशेष अतिथि तुलसीराम सिलावट (जल संसाधन मंत्री, मध्य प्रदेश शासन) ने दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सांवेर क्षेत्र में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए इंडेक्स समूह और मालवांचल यूनिवर्सिटी प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आज बदलाव और विकास की दुनिया है उसमें शिक्षा आपके लिए नींव का पत्थर है। मालवांचल यूनिवर्सिटी मालवा में एक पहचान हासिल की। हमारे देश का अकेला प्रांत मप्र है यहां शिक्षा नीति का पालन यहां हो रहा है। आज हमारे देश का सौभाग्य है कि विश्व के पटल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारा नेतृत्व कर रहे है। हम विश्वगुरु बनने के सपने का साकार कर रहे है।

अब समाज को स्वस्थ बनाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी

भरत शरण सिंह (अध्यक्ष, मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय, विनियामक आयोग, भोपाल) ने कहा कि दीक्षांत के बाद आपके जीवन का एक नया अध्याय शुरू हुआ है। यह केवल एक डिग्री तक सीमित नहीं बल्कि आपको अब समाज को स्वस्थ बनाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी मिली है। एमबीबीएस,नर्सिंग,डेंटल के साथ विभिन्न कोर्सेस में उपाधि प्राप्त विद्यार्थी के जीवन की नई परीक्षा आज से शुरू हो गई है। आपको जीवन पर्यंत अध्ययन करना होगा तभी आप आपने कौशल को और बेहतर बना सकते है।

 

इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया ने कहा कि मालवांचल विश्वविद्यालय में इंडेक्स समूह संस्थानों में 7 से अधिक शिक्षण संस्थानों में मेडिकल, नर्सिंग, डेंटल, फिजियोथैरपी, एग्रीकल्चर, फॅार्मेसी सहित विभिन्न पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे है। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज में जहां मप्र की सबसे अधिक 250 सीटों पर एमबीबीएस, एमडी, एम एस जैसे पाठ्यक्रम है। वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया ने कहा कि मध्यभारत के सबसे बड़े चिकित्सा शिक्षण संस्थान मालवांचल यूनिवर्सिटी से पढ़ने का सपना पूरा हुआ है। अब इस पढ़ाई को मरीजों के बेहतर इलाज के लिए उपयोग करने का समय आ गया है। आप अपने ज्ञान और कौशल के जरिए उपाधि और स्वर्णपदक प्राप्त करने में सफल हुए है। अब इसके बाद सभी की जिम्मेदारी है कि आप समाज के बेहतर स्वास्थ्य की बड़ी जिम्मेदारी को निभाना है।

 

मालवांचल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर एन के त्रिपाठी ने बताया कि मालवांचल विश्वविद्यालय द्वितीय दीक्षांत समारोह में 900 विद्यार्थियों को उपाधि दी जाना है। इसमें 500 से अधिक छात्रों को समारोह में मुख्य अतिथियों द्वारा उपाधि प्रदान की गई। 3 मानद उपाधि, 56 स्वर्ण पदक,60 पीएचडी प्रदान की गई। दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त सभी विद्यार्थियों को उनके नए दौर की शुरूआत हुई है। दीक्षांत समारोह में एमबीबीएस, नर्सिंग, पैरामेडिकल, फार्मेसी के विद्यार्थियों को उपाधि और स्वर्ण पदक दिए गए।

 

मालवांचल विश्वविद्यालय के प्रो.चांसलर डॉ. संजीव नारंग, चांसलर डॉ. रामगुलाम राजदान, रजिस्ट्रार डॅा.एम क्रिस्टोफर, इंडेक्स के डायरेक्टर आर एस राणावत, एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जी. एस. पटेल, डीन डॉ. सतीश कंरदीकर,प्राचार्या डॉ. स्मृति सोलोमन, प्राचार्या डॉ. रेशमा खुराना, प्राचार्य डॉ. जावेद खान पठा एवं अन्य डिपार्टमेंट के डीन, प्रोफेसर और विद्यार्थी भी उपस्थित थे।