C21 मॉल में दोषी अधिकारियों ने खुद को बचाने के लिए नेताओं की शरण ली

Share on:

अर्जुन राठौर

C21 मॉल तथा चाय व्यापारियों द्वारा आवंटित भूमि में किए गए लीज डीड के दुरुपयोग को लेकर भोपाल सचिवालय से दोषी अधिकारियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के लिए आदेश दिए गए थे लेकिन एक महीना से भी अधिक बीतने के बाद भी अभी तक एफ आई आर दर्ज नहीं की गई है l इधर पता चला है कि दोषी अधिकारियों द्वारा इंदौर तथा भोपाल में बड़े नेताओं की शरण ली गई है उनसे यह याचना की जा रही है कि इतने लंबे समय से जो प्रकरण दबा हुआ था अब उसे क्यों खोला जा रहा है और इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा आवंटित जमीनों के मामले में अनेक स्थानों पर लीज डीड का दुरुपयोग किया गया है ऐसे में C21 मॉल तथा चाय व्यापारियों का मामला ही क्यों तूल पकड़ रहा है यह अधिकारी किसी भी कीमत पर अपने खिलाफ होने वाली कार्रवाई को रुकवाना चाहते हैंl

भोपाल में अच्छी खासी जमावट कर चुके इंदौर के भाजपा नेताओं से भी इन अधिकारियों ने बातचीत शुरू कर दी है और किसी भी तरह से प्रकरण दबाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है पता यह भी चला है कि C21 मॉल जिसमें 11 प्लाटों को जोड़कर आईडीए की लीज डीड का दुरुपयोग किया गया है इनके द्वारा भी भरपूर दबाव बनाया जा रहा है कि जो एफ आई आर दर्ज करने के आदेश भोपाल से आए हैं उन पर अभी अमल नहीं हो यदि ऐसा हो जाता है तो एक बार फिर से C21 मॉल और चाय व्यापारियों का मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा जैसा कि पिछले कई वर्षों से होता आया है देखने वाली बात यही है कि इंदौर में कलेक्टर मनीष सिंह इस पूरे मामले को लेकर क्या रुख अपनाते हैं क्योंकि इंदौर विकास प्राधिकरण के बोर्ड में कलेक्टर भी एक सदस्य हैं