हालहीं में OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुयी ‘तांडव’ वेब सीरीज को लेकर देश भर में विरोध जारी है। दरअसल इस वेब सीरीज में हिन्दू धर्मो को अपमानित करने को लेकर विवाद शुरू हुआ है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। इतना ही नहीं देश के कई राज्यों ने इस वेब सीरीज के मेकर्स, डायरेक्टर और सभी कलाकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गयी है। इस वेब सीरीज की एफआईआर को दर्ज करने के बाद गुरूवार को यूपी पुलिस की टीम ने वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर के घर पूछताछ के लिए पहुंचे, लेकिन मिली जानकारी के अनुसार डायरेक्टर घर पर मौजूद पाए नहीं गए।
बता दे की तांडव वेब सीरीज के घर पर न मिलने के बाद यूपी पुलिस ने डायरेक्टर के घर के बाहर नोटिस लगा दिया है। साथ ही यूपी पुलिस ने डायरेक्टर को एक हफ्ते के अंदर पुलिस के सामने पेश होने का समय दिया है, अन्यथा पुलिस के दवारा कार्यवाही की जाएगी। पुलिस को डायरेक्टर के घर पर न मिलने के बाद अब पुलिस अमेज़ॉन के ऑफिस के लिए रवाना हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार तांडव के डायरेक्टर घर अंधेरी DN नगर के रुस्तमजी एलिटा बिल्डिंग में है, इस वेब सीरीज के डायरेक्टर खिलाफ यूपी के हजरत गंज पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करायी गयी है।
इस वेब सीरीज को लेकर अन्य राज्यों में भी विरोध जारी है और वहां भी इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है, इसी कड़ी में मुंबई में इस वेब सीरीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गयी है, जो कि मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 153 (A) 295 (A) 505 के तहत तांडव वेब सीरीज को लेकर FIR दर्ज कराई गयी है साथ ही इस वेब सीरीज के निर्माता, निर्देशक और कलाकारों के खिलाफ भी मामला कराया गया है।
तांडव वेब सीरीज में सैफ अली खान, जीशान आयूब,सुनील ग्रोवल, तिग्मांशु धूलिया, गौहर खान जैसे कई बड़े सितारे काम कर रहे हैं। लेकिन इस वेब सीरीज के एक सीन जिसमे जीशान आयूब भगवान शिव के किरादर में स्टेज परफॉर्म कर रहे हैं।आरोप है कि जीशान भगवान शिव का मजाक उड़ा रहे हैं, जिससे हिंदू धर्म की भवनाओ को आहत किया जा रहा है, और यही इस विवाद का कारण बना हुआ है।