मूर्ति के स्थान परिवर्तन पर हुआ विवाद, आपस में भिड़े मंत्री और पूर्व मंत्री

Share on:

भोपाल: नेता जी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति के स्थान परिवर्तन करने को लेकर कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्री और भाजपा के वर्तमान मंत्री के बीच में विवाद हो गया। दरअसल जिस जगह ये मूर्ति स्थित है वहां रोटरी छोटी होने के कारण काफी ट्रैफिक जाम हो जाता है जिसके लिए मंत्री विश्वास सारंग का कहना है सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति दूसरी जगह शिफ्ट की जा रही है और इससे ओवर ब्रिज के ट्रैफिक को भी मदद मिलेगी, साथ ही इसे उचित स्थान पर शिफ्ट करने का प्रबंध भी किया जयेगा। लेकिन जब भाजपा सरकार इसे हटवा रही थी तभी इसी बीच कांग्रेसी विरोध कर रहे थे और बात इतनी बढ़ गई की चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और पूर्व मंत्री पी सी शर्मा दोनों आपस में भिड़ गए।

मूर्ति शिफ्टिंग नहीं आ रही रास-
भाजपा मंत्री का कहना है कि मूर्ति का शिफ्ट करना कांग्रेस को पसंद नहीं आया जिस कारण पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति हटाने का विरोध कर और इस कार्य में बाधा डाल रहे है। उनका कहना है भाजपा क्रांतिकारियों का अपमान कर रहे हैं और इस बात पर विवाद बढ़ता गया जिसके बाद पीसी शर्मा के समर्थन में कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह चौहान और मनोज शुक्ला सामने आ गए और कांग्रेसियों ने जमकर मौके पर नारेबाजी होने लगी। काफी देर तक चली गरमा-गर्मी के बाद मामला शांत हुआ और पीसी शर्मा के साथ दूसरे नेता मौके से रवाना हुए और मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया।

इस पुरे मामले के बाद मंत्री विश्वास सारंग ने भी कांग्रेस नेताओ पर मूर्ति के स्थानांतरण और क्रांतिकारियों का अपमान करने का आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि नानके पेट्रोल पंप चौराहे से चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति हटाकर अर्जुन सिंह की मूर्ति लगा दी गई थी और यह मामला कोर्ट में भी गया था और इसके बाद विवाद खड़ा होने पर कांग्रेस सरकार में इस मूर्ति का अनावरण नहीं हो सका।