उज्जैन महाकाल मंदिर में रील बनाने पर विवाद, महिला सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट, केस दर्ज

Deepak Meena
Published on:

Ujjain Mahakal Temple : उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार को महिला सुरक्षाकर्मियों के साथ युवतियों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। मंदिर परिसर में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध होने के बावजूद युवतियां वीडियो रील बना रही थीं, जिसे महिला सुरक्षाकर्मियों ने रोका। इस बात पर युवतियां भड़क गईं और मारपीट करने लगीं।

मारपीट की घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है, जिसमें युवतियां महिला सुरक्षाकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज करते हुए दिखाई दे रही हैं। महिला सुरक्षाकर्मियों ने थाना महाकाल में युवतियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने चार युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

महाकाल मंदिर में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है, लेकिन श्रद्धालु अक्सर नियमों का उल्लंघन करते हैं। मंदिर प्रशासन ने मोबाइल के प्रयोग पर रोक लगाने के लिए महिला सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई है, ताकि मंदिर की मर्यादा कायम रहे।