MP Politics: मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है जिसकी अभी तारीखों का ऐलान भी नहीं हुआ है लेकिन इससे पहले ही मध्यप्रदेश की दो बड़ी राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुट गई है, जहां एक और बीजेपी द्वारा विकास पर्व के चलते सीएम शिवराज प्रदेश की जनता से रूबरू होते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी आए दिन कई बड़े दांव खेलते हुए सत्ता में दोबारा काबिज होने के लिए हथकंडे अपनाती हुई नजर आ रही है।
लेकिन इस बीच बयानों का दौर भी काफी ज्यादा चर्चाओं में आए दिन कोई ना कोई नेता द्वारा कुछ ऐसा बयान दिया जाता है जो देखते ही देखते काफी ज्यादा चर्चाओं में आ जाता है अब हाल ही में भाजपा के दिग्गज नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा एक विवादित बयान दिया गया है जो कि काफी सुर्खियां बटोर रहा है जिसमें उन्होंने कहा है कि जो भारत माता की जय बोलेगा हम उसके भाई हैं। उसके लिए हम जान भी दे सकते हैं और जो भारत माता के खिलाफ बोलेगा उसकी हम जान भी लेने से पीछे नहीं हटेंगे।
अब बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव का यह बयान सामने आने के बाद से ही काफी ज्यादा चर्चाओं में है, जानकारी के लिए बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय रतलाम के बांगरोद में आयोजित भाजपा के कार्यक्रम में संबोधित करते हुए इतनी बड़ी बात बोल गए। विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता आए दिन कई सभाओं को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं।
ऐसे में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय रतलाम दौरे पर सैलाना में आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे जहां उन्होंने मंच से इतनी बड़ी बात कह दी शनिवार को उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने सोनिया गांधी पर भी जमकर निशाना साधते हुए प्रभु श्री राम को लेकर कई बातें कहीं उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को सहपरिवार अयोध्या में प्रभु राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है जाना चाहिए ताकि उनके सारे पाप धुल जाए।