वर्ल्ड कप हारने पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का विवादित बयान, कहा – खिलाड़ियों को था ED डर

Deepak Meena
Published on:

भारतीय टीम के वर्ल्ड कप हारने के बाद शुरू हुई सियासत कम होने का नाम नहीं ले रही है आए दिन बड़े नेताओं द्वारा बयान बाजी की जा रही है पहले ही पनौती शब्द काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बना हुआ है जिसको लेकर राहुल गांधी भी काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।

इस बीच मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने इस पर एक विवादित बयान दिया है। पीसी शर्मा ने कहा है कि भारतीय टीम के खिलाड़ी मानसिक दवाब में थे। उन्हें ED का डर था। इसीलिए मैं वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला हार गए अब नेताजी का यह बयान सामने आने के बाद से सियासी पारा एक बार फिर चढ़ चुका है।

पीसी शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने किसी का नाम नहीं लिया। मैच हारने के पीछे कहीं ना कहीं देश के बड़े नेता जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि जब देश के पीएम, गृहमंत्री आपके सामने रहते हैं,तो खिलाड़ियों पर मानसिक दबाव रहता है। इतना ही नहीं हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हुई T20 सीरीज का भी उन्होंने उदाहरण दिया।

उन्होंने कहा कि, पहले मुकाबले में कोई भी बड़ा नेता भारतीय खिलाड़ियों के सामने नहीं था। इसलिए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। जानकारी के लिए बता दें कि, पीसी शर्मा कांग्रेस के दिग्गज नेता है और हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चाओं का विषय बने रहते हैं।