इंदौर : मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के अब 8 दिन भी नहीं बचे हैं, लेकिन आए दिन प्रदेश की राजनीति गर्माती हुई नजर आती है कभी कोई नेता किसी पर आरोप लगता है तो कोई नेता पार्टी छोड़कर विपक्ष में शामिल हो जाता है।
लेकिन इंदौर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने मध्यप्रदेश की राजनीति में एक बार फिर घमासान मचा दिया है। दरअसल, जब से मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के ऐलान हुए इसके बाद से ही राजनीतिक पार्टियों द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगाई जा रहे हैं बीच में कुछ ऐसे मामले भी सामने आए थे।
जिसमें पोस्टर बार भी देखा गया था। कुछ ऐसा ही आप चुनाव से पहले एक बार और देखने को मिल रहा है बता दे की इंदौर में पाटनीपुरा चौराहे के समीप कमलनाथ को लेकर विवादित पोस्टर लगाए गए। पोस्टर पर पंजाब में आंतकियों की फंडिंग से जुड़े आरोप लगाए गए थे। इस मामले में एमआईजी पुलिस ने केस दर्ज किया है।
बता दें कि, विवादित पोस्टर पर मध्यप्रदेश युवा मंच भी लिखा हुआ था। कांग्रेस ने पोस्टर की शिकायत की जिसके बाद पोस्टर को हटा दिया गया है और इसके पीछे जो भी लोग हैं उनकी तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार सीसीटीवी के माध्यम से सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं। इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव का कहना है कि भाजपा बौखला गई है, इसलिए कमल नाथ की छवि गलत आरोप लगाकर धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। इस तरह के पोस्टर से धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिश की भी जा रही है।