विदिशा हादसे में लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, CM शिवराज कर रहे Live मॉनिटरिंग

Share on:

विदिशा हादसे में लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हादसे की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं . शुक्रवार को सीएम ने मंत्रालय में बैठकर रेस्क्यू ऑपरेशन की Live मॉनिटरिंग की. मंत्रालय में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और तमाम आला अधिकारियों के बीच मुख्यमंत्री घटनास्थल पर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की लाइव तस्वीरें देख रहे थे. आखिर मध्यप्रदेश में यह कैसे संभव हुआ है कि किसी भी आपदा की Live मॉनिटरिंग सरकार भोपाल में बैठकर कर सकती है.

गुरुवार की देर रात मध्यप्रदेश के विदिशा में बड़ा हादसा हुआ है. यहां कुएं में गिरे एक बच्चे को बचाने के दौरान 25 से ज्यादा लोग कुएं में गिर गए. रात भर से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहीं, इस हादसे में मरने वालों की संख्या चार हो गई है. फ़िलहाल 15-20 लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है.

इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी एक्शन में आ गए हैं. मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख और घायलों को 50 हजार रुपएकी सहायता करने का ऐलान सीएम शिवराज द्वारा कर दिया गया है. वहीं सीएम शिवराज ने हादसे को लेकर जांच के आदेश भी दे दिए हैं. घायलों को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी. हादसा होते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए. NDRF की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई है.

घटना को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी चिंता जताई है.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट किया, ‘विदिशा जिले के गंजबासौदा में कई लोगों के कुएं में गिर जाने का मामला सामने आया है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दुर्घटना से प्रभावित सभी लोग सुरक्षित रहें और प्रशासन उन्हें तत्परता से उपचार मुहैया कराए.’

खबर मिलते ही सीएम शिवराज ने घटनास्थल पर NDRF MP की एक टीम को भी बचाव कार्य के लिए रवाना किया गया. प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग भी वहां पहुंचे. सीएम ने सीएस, डीजीपी और एसडीआरएफ डीजी से बात की. घटनास्थल के लिए एसडीआरएफ की टीम आवश्यक उपकरणों के साथ रवाना की गई.