नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच लगातार दो दिनों से नए मामलों की संख्या 20,000 से कम है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में 18 हजार 870 नए मामले पाए गए. मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 378 लोगों की कोविड से मौत हो गई. मंत्रालय ने अपडेट किए गए आंकड़ों में जानकारी दी कि बीते 24 घंटे में 28 हजार 178 लोग रिकवर होकर घर लौटे.
मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल कोरोना के 2लाख 82 हजार 520 मरीजों का इलाज चल रहा है वहीं 3 करोड़ 29 लाख 86 हजार 180 लोग डिस्चार्ज होकर घर लौट चुके है. मंत्रालय ने बताया कि 4 लाख 47 हजार 751 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है. बताया गया कि देश में फिलहा कोरोना के कुल पुष्ट मामलों की संख्या 3 करोड़ 37 लाख 16 हजार 451 हो चुकी है.