अवैध नशे पर कड़े प्रहार के लिए इंदौर पुलिस की ऑपरेशन SWIFT KILL के तहत निरंतर कार्यवाही जारी

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों के नशे के कारोबार व इनकी गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री अमित सिंह के दिशा निर्देशन में नगरीय ज़ोन-02 क्षेत्र में अवैध नशे के व्यापार को ध्वस्त करने के लिए, ऑपरेशन SWIFT KILL अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके तहत अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों, ड्रग पैडलर्स व ड्रग एडिक्ट के साथ ही क्षेत्र में नशा खोरी के हॉट स्पॉट चिन्हित कर, नशा कर अपराध की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिये प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

इसी तारतम्य में पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 श्री अभिनय विश्वकर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 श्री अमरेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में एसीपी परदेशीपुरा श्री नरेंद्र रावत के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु अनुभाग के थाना परदेशीपुरा एवं एम आई जी के थाना के बल से दो अलग अलग स्पेशल टीमे बनाई गई l टीमो को ब्रीफिंग में बताया गया कि आज से एक स्पेशल मिशन ऑपरेशन स्विफ्ट किल नाम से शुरू कर रहें हैं जिसका मकसद हैं क्षेत्र में शिकंजा बुनते नशे के दलालों को एक साथ एक समय पर दबीश देकर कार्यवाही किया जाना l

ऑपरेशन स्विफ्ट किल के तहत दो अलग अलग टीम बना कर दोनों थाना क्षेत्र में रवाना किया गया l पहले पेडलर्स चिन्हित किए गए फिर जैसे ही सभी टीम अपने अपने टारगेट पर पहुंची, बैगर किसी को भनक लगे, धरदबोचा गया l सभी से अग्रिम पूछताछ कर के इनके बड़े ड्रग सप्लायर, कहां से ये लोग ड्रग्स मंगवाते हैं और किन किन को बेच रहे हैं साथ ही ड्रग्स के नेटवर्क के बारे में लगातार पुछताछ की जा रही हैं l सभी के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं l

पकड़े गए पेडलर्स थाना परदेशीपुरा क्षेत्र –

1. राजा उर्फ कचोरी श्रीवास उम्र 25 साल निवासी नंदा नगर इंदौर
2. शुभम उपाध्याय उम्र 28 साल निवासी न्यू गौरी नगर इंदौर
3. उज्जवल उर्फ पिंटू उपाध्याय उम्र 19 साल निवासी स्कीम नंबर 78 विजय नगर इंदौर
4. सूरज सेन उम्र 35 साल निवासी नंदा नगर इंदौर
5. नितिन उर्फ अप्पी पवार उम्र 35 साल निवासी आदर्श बिजासन नगर इंदौर
6. अंकित उर्फ सरदार पवार उम्र 26 साल निवासी आदर्श बिजासननगर इंदौर
7. महेश सिंह सिकरवार उम्र 47 सालनिवासी परदेसी पुरा इंदौर
8. धर्मपाल उम्र 41 साल निवासी शिवाजी नगर इंदौर
9. जमनालाल लाल उम्र 50 साल निवासी परदेशीपुरा इंदौर
10. प्रिया उम्र 19 साल निवासी परदेशीपुरा इंदौर
11. किशन राजपूत उम्र 30 वर्ष निवासी पाटनीपुरा इंदौर
12. विशाल उम्र 19 वर्ष पाटनीपुरा इंदौर

पकड़े गए पेडलर्स थाना एम आई जी क्षेत्र –

1. विकास उर्फ बड़े राजपूत उम्र 22 साल नि- 307 पाटनीपुरा इंदौर
2. प्रशांत उर्फ छोटे राजपूत उम्र 20 साल नि- 307 पाटनीपुरा इंदौर
3. रामा लाखरे उम्र 24 साल निवासी जगजीवन रामनगर इंदौर
4. सागर उर्फ भाईयू गहलोत उम्र 19 साल निवासी महाराज की चाल इंदौर
5. मुकेश उर्फ पिंटू गोमे उम्र 41 साल निवासी अंबेडकर नगर इंदौर
6. शुभम तिवारी उम्र 28 साल निवासी पाटनीपुरा इंदौर
7. ओमप्रकाश कुशवाहा उम्र 54 साल निवासी सोमनाथ की चाल इंदौर
8. निशा 29 साल निवासी जगजीवन रामनगर इंदौर
9. दीपिका उम्र 26 साल निवासी जगजीवन रामनगरइंदौर

सराहनीय कार्य थाना परदेशीपुरा क्षेत्र –

उप निरीक्षक कमल सिंह रघुवंशी, सहायक उप निरीक्षक शोभाराम जाटव, प्रधान आरक्षक महेंद्र चौधरी, प्रधान आरक्षक देवेंद्र सोलंकी, प्रधान आरक्षक भोला यादव, प्रधान आरक्षक रोशन यादव, आर रामसुंदर आर जितेंद्र, आर नवरत्न, आर राजेंद्र

सराहनीय कार्य थाना परदेशीपुरा क्षेत्र –

निरीक्षक मनीष लोधा, उ नि सचिन आर्य, प्र आर प्रवीण सिंह, प्र आर राजू दबाने,प्र आ घनश्याम सोलंकी, प्रआ गोपाल मीणा, प्रआ शंभूदयाल, प्रआ सुभाष पटेल, प्रआ चंद्र सिंह, प्रआ अजय शुक्ला, आर रविंद्र, आर पवन जाट, आर वीरेंद्र , आर राधेश्याम, आर अविनाश गर्ग