कैबिनेट विस्तार से पहले लगातार बढ़ रही हलचल, पीएम मोदी से मिलने पहुंचे ये मंत्री

Pinal Patidar
Published on:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं। जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष स्तर पर इसकी कोशिश जारी है। इस बीच मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पीएम मोदी अपने आवास पर कई नेताओं के साथ मुलाकात कर रहे हैं। वहीं भाजपा से ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्बानंद सोनोवाल, सांसद सुनीता दुग्गल, उत्तराखंड से अजय भट्ट, महाराष्ट्र से सांसद और वरिष्ठ नेता मानिकराव राव गावित की बेटी हिना गावित, गोपीनाथ मुंडे की बेटी प्रीतम मुंडे, पुरुषोत्तम रूपाला, सांसद कपिल पाटिल, अजय मिश्रा और नारायण राणे शामिल हैं।

इन नेताओं के अलावा सहयोगी दलों से जदयू से आरसीपी सिंह, अपना दल की अनुप्रिया पटेल, एलजेपी से पशुपति पारस मौजूद हैं। इन्ही के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भूपेंद्र यादव के अलावा नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी, शोभा करंदलाजे और अनुराग ठाकुर, जी. किशन रेड्डी भी मौजूद हैं। ऐसा माना जा रहा हैं कि इस बार के मंत्रिमंडल विस्तार में अनुराग ठाकुर और जी. किशनरेड्डी का प्रमोशन भी हो सकता है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट विस्तार के लिए बहुत ही ज्यादा सस्पेंस बना हुआ हैं। वहीं इसमें जदयू नेता लल्लन सिंह के नाम को भी शामिल किया गया हैं।

बता दें ये दोनों नेता अभी पटना में ही मौजूद हैं। ऐसे में आज शाम को इनके शामिल होने को लेकर संदेह बना हुआ है। वहीं वरुण गांधी की भी मंत्रिमंडल में शामिल होने की चर्चा थी लेकिन वह पीएम आवास पर मौजूद नेताओं में शामिल नहीं हैं। वरुण गांधी के नाम की मंत्रिमंडल में शामिल होने की चर्चा थी लेकिन पीएम आवास पर मौजूद नेताओं में वह भी अभी शामिल नहीं हैं।