कोरोना संक्रमण की लगातार घट रही रफ़्तार, 24 घंटे में 1.34 लाख नए केस दर्ज

Mohit
Published on:

देशभर में कोरोना संक्रमण कम होता दिखाई दे रहा है. बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं देश में बीत 24 घंटे में करीब 1.34 लाख नए मामले सामने आए हैं और 2,899 लोगों की मौत दर्ज की गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार को कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 1.32 लाख था जो आज बढ़ गया है. हालांकि, मौतों के आंकड़े बुधवार के मुकाबले गुरुवार को कम हुए हैं. बुधवार को देश में कोरोना से 3,207 लोगों की मौत हुई थी.

वहीं दूसरी ओर देश में अब तक कुल 22 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. इनमें करीब 10 लाख हेल्थ केयर स्टाफ और 1.58 करोड़ फ्रंट लाइन वर्कर्स ऐसे हैं जिन्हें पहला डोज लगा है. वहीं, 18 से 44 वर्ष के बीच की आयु वाले ऐसे लोगों की संख्या 2.25 करोड़ है जिन्हें वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है. इनके अलावा 45 वर्ष की आयु से ज्यादा वाले 6.78 करोड़ लोगों को टीके का पहला डोज लगाया गया है.