प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विभिन्न इकाई का प्रगति पर निर्माण, अग्निशमन संयंत्र उपकरणों का सफल परीक्षण

Share on:

महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त प्रतिभा पाल नगर पालिक निगम इंदौर के निर्देशों के क्रम में कांट्रेक्टर द्वारा पलाश परिसर के प्रत्येक ब्लॉक में लगे अग्निशमन सयंत्र एवं उपकरणों का सफल परीक्षण कर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल में रहवासियों एवं ऑपरेशन मेंटेनेंस एजेंसी को आपदा के समय अग्निशमन सयंत्र को उपयोग करने के तरीको का सजीव प्रदर्शन कर अग्निशमन हेतु अन्य आवश्यक जानकारी साझा की गयी। मॉक ड्रिल को प्रत्येक ब्लॉक में को रहवासियों हेतु ऑपरेशन मेंटेनेंस एजेंसी, पी एम् सी एवं नगर निगम के यंत्रीयो के समक्ष में संपन्न की गयी है।

 

प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नगर पालिक निगम इंदौर द्वारा सिलीकान सिटी मैं 1024 1BHK एवं 648 2 बीएचके आवासीय इकाइयों का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है I परिसर में नगर निगम द्वारा सभी इकाइयों की आवंटन कर रजिस्ट्री उपरांत कब्जा पत्र प्रदान किया जा रहा है। उक्त परिसर में नगर निगम द्वारा 2 वर्ष की अवधि हेतु ऑपरेशन मेंटेनेंस एवं हाउसकीपिंग एजेंसी को भी नियुक्त किया है।

नगर निगम द्वारा जन सुरक्षा हेतु प्रत्येक ब्लॉक में अग्निशमन हेतु आधुनिक उपकरणों लगाए गए है, जो की 30 मीटर की उचाई तक अग्निशमन की क्षमता रखते है। पलाश परिसर के बहुमंजिला भवनो की उचाई 27 मीटर है।