भवन अनुज्ञा शाखा द्वारा C21 एवं मल्हार मेगा मॉल की नपति

Akanksha
Published on:

इंदौर दिनांक 3 नवंबर 2021। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में भवन अनुज्ञा शाखा द्वारा एबी रोड स्थित C21 मॉल एवं मल्हार मेगा मॉल की कंपाउंडिंग के तहत भवन अधिकारी एवं भवन निरीक्षक द्वारा नपति गई।

भवन अनुज्ञा शाखा द्वारा स्वीकृत नक्शे के विपरीत तथा कंपाउंडिंग के तहत निगम द्वारा शहर के विभिन्न व्यवसायिक भवनों एवं इमारतों की नपति की जा रही है इसी क्रम में आज भवन अधिकारी श्री असित खरे, श्री अश्विन जनवदे, भवन निरीक्षक श्री योगेश जोशी, श्री अंकेश बिरथरे, श्री सत्येंद्र यादव, श्री शैलेंद्र मिश्रा एवं टीम द्वारा एबी रोड स्थित सी 21 मॉल एवं मल्हार मेगा मॉल की नपती की गई, इसके पश्चात उपरोक्त उल्लेखित मॉल को निगम भवन अनुज्ञा शाखा द्वारा दी गई स्वीकृति से मिलान किया जा कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।