ओंकारेश्वर में आचार्य शंकर की 108 फीट की बहुधातु प्रतिमा का निर्माण तेजी से जारी

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। ओंकारेश्वर में एकात्म धाम के अंतर्गत आचार्य शंकर की 108 फीट की बहुधातु प्रतिमा का निर्माण तेजी से जारी है। आज यहां संभागायुक्त मालसिंह ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की। इस अवसर पर खण्डवा के कलेक्टर अनूप कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

संभागायुक्त मालसिंह ने निर्माण के संबंध में अधिकारियों से प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रतिमा निर्माण का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाये। उन्होंने प्रतिमा के आस-पास के क्षेत्रों में भी कराये जाने वाले कार्यों के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभागीय कार्यों को बेहतर ढ़ग से सुनिश्चित करें।