मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार दर्ज हो रही भारी गिरावट

Ayushi
Published on:

बीते दिन मध्यप्रदेश सहित सम्पूर्ण देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। इसके साथ ही राज्य में बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले में भरी गिरावट देखी जा रही है। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में पहली बार कोरोना के नए संक्रमित मिलने वालों की संख्या 400 के नीचे गई है। प्रदेश में 16 जनवरी को 365 नए कोरोना के मरीज मिले।

प्रदेश में कोरोना महामारी का केंद्र बने इंदौर में कोरोना के संक्रमण में भारी गिरावट देखि जा रही है। इंदौर में लगातार दूसरे दिन 43 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। वहीं बीते 24 घंटे के दौरान इंदौर में 2 और मौतें हुई, जिसको मिलकर अभी तक इस महामारी ने इंदौर में 918 लोगों की जान ले ली। इंदौर में अभी तक 57,012 मरीजों में से 54,527 मरीजों ने इस महामारी को मात दे दी है। आज कुल मिलकर 71 डिस्चार्ज हुए। फिलहाल इंदौर में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 1,567 है।

बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 365 मामले सामने आए जिस में इंदौर 43, भोपाल 87, जबलपुर और ग्वालियर में 22, बैतूल 17,खरगोन 12,उज्जैन और छिंदवाड़ा10-10,धार, मंदसौर और सागर 9-9, देवास 8 में पाए गए मरीज शामिल है।