अबू धाबी में पहले भव्य हिंदू मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा शुरू, आज शाम प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन

Meghraj
Published on:

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल से दो दिवसीय UAE के दौरे पर है। आज शाम (14 फरवरी) भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UAE की राजधानी अबू धाबी में बने भव्य मंदिर का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि आज सुबह से मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू हो गया है। दुबई में इस भव्य मंदिर को बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था यानी BAPS के द्वारा बनाया है।

बता दें कि दुबई में बने इस भव्य हिन्दू मंदिर की आधारशिला भी खुद प्रधानमंत्री मोदी ने 11 फरवरी 2018 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रखी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मंदिर की लागत करीब 700 करोड़ हैं और यह मंदिर अबू धाबी में 27 एकड़ जमीन पर बना हुआ है।

पीएम मोदी कल दोपहर अबू धाबी पहुंच चुके थे। कल (13 फरवरी) प्रधानमंत्री मोदी अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में भारी संख्या में मौजूद भारतीय समुदाय के कार्यक्रम अहलान मोदी यानी ‘हैलो मोदी’ को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति नाहयान ने मंदिर के प्रस्ताव को बगैर एक पल भी गंवाए हां कहा दिया। उन्होंने मुझसे यह तक कह दिया था कि जिस जमीन पर आप लकीर खींच देंगे, मैं वो आपको दे दूंगा।

दुबई में भारतीयों की संख्या काफी है, जिसके चलते अधिकांश भारतीय लंबे समय से हिंदू मंदिर की मांग कर रहे थे। क्यूंकि अभी तक दुबई में कोई भव्य हिन्दू मंदिर नहीं है। मगर, अब सरकार ने उनकी माँग को पूर्ण कर दिया है। वह अबू धाबी में एक भव्य मंदिर बना चुकी है। यहाँ भारतीय अपने धर्म से और अपनी जड़ों से मिल सकते है। बता दें कि भारतीय दूतावास के आंकड़ों के अनुसार, UAE में करीब 26 लाख भारतीय रहते हैं, जो यहां की आबादी का लगभग 30 फीसदी हिस्सा है।