MP Election 2023 : इस दिन जारी होगी कांग्रेस की दूसरी लिस्ट! कमलनाथ ने खुद दिया जवाब

Deepak Meena
Published on:

MP Congress Candidates List: कांग्रेस द्वारा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली सूची में 144 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए गए हैं लंबे समय से कांग्रेस की सूची का इंतजार कर रहे पार्टी के सदस्य आप सूची जारी होने के बाद बगावत की ओर बढ़ रहे हैं।

बता दे कि, कांग्रेस की सूची जारी होने के बाद पार्टी के नेता टिकट कटने को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। बहुत सी जगह तो प्रत्याशियों के पुतले तक फुके जा रहे हैं वही आप बच्चे प्रत्याशियों को लेकर कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने बता दिया है कि आने वाले दो-तीन दिनों में कांग्रेस अपने बाकी के बचे 86 प्रत्याशियों के नाम भी घोषित कर देगी। उन्होंने कहा है कि सभी के नाम पर मंथन हो चुका है बस घोषणा करना बाकी बचा है। इस दौरान उन्होंने बगावत कर रहे नाराज नेताओं को लेकर भी बातें कहिए उन्होंने कहा है कि पार्टी को कड़े फैसले लेना पड़ेंगे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि, “प्रत्येक जिले और विधानसभा सीट की सामाजिक संरचना को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों का चयन किया गया है। 230 सीटों के लिए 4,000 आवेदन आए थे। सभी ने दावा किया था कि वे चुनाव जीतेंगे, लेकिन हमें उम्मीदवारों के चयन के लिए अलग-अलग मापदंडों को देखना होगा।

बता दें कि भाजपा द्वारा भी अभी 136 उम्मीदवारों के नाम ही घोषित किए गए हैं बाकी के उम्मीदवारों की लिस्ट आना जल्द ही दे माना जा रहा है कांग्रेस और भाजपा दोनों रुको और देखो की राजनीति कर रही है। इतना ही नहीं कांग्रेस और बीजेपी से नाराज प्रत्याशियों पर आम आदमी पार्टी की नजर बनी हुई है।