इंदौर : देश में लगभग बीते 2 महीने से नए कृषि कानून के विरोध में किसान आंदोलन जारी है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस पार्टी के बड़े तमाम नेताओं समेत कई कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में किसानों के समर्थन में उतारकर आज राजभवन को घेरने का प्रयास किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने जवाहर चौक से राजभवन के लिए मार्च निकाला लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने इस रैली को रोक लिया और लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया।
इतना ही नहीं पुलिस ने लाठीचार्ज के अलावा आंसू गैस व वाटर केनन छोड़े जाने के साथ ही दिग्विजय समेत कई नेताओं की गिरफ़्तारी भी की। जिसको लेकर कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर हमला बोलै है और कहा कि,किसानो के समर्थन में आज मध्यप्रदेश के भोपाल में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हज़ारों किसान भाइयों व कांग्रेसजनो पर शिवराज सरकार के ईशारे पर किये गये बर्बर लाठीचार्ज, आंसू गैस व वाटर केनन छोड़े जाने की व गिरफ़्तारी की कड़ी निंदा करता हूँ।
किसानो के समर्थन में आज मध्यप्रदेश के भोपाल में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हज़ारों किसान भाइयों व कांग्रेसजनो पर शिवराज सरकार के ईशारे पर किये गये बर्बर लाठीचार्ज , आंसू गैस व वाटर केनन छोड़े जाने की व गिरफ़्तारी की कड़ी निंदा करता हूँ।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 23, 2021
गौरतलब है कि कुछ देर पहले ही पूर्व सीएम कमलनाथ,दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के बड़े नेता किसान आंदोलन को लेकर राजभवन पांच रहे है। प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने रंगमहल चौराहे के आगे बेरिकेटिंग कर राजभवन जाने वाले रास्ते को बंद किया था । आपको बता दे कि कांग्रेस द्वारा घोषित भोपाल में राजभवन के घेराव में शामिल होने के लिए शनिवार सुबह इंदौर से कार्यकर्ताओं का जत्था रवाना हुआ। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के साथ गीता भवन से कांग्रेसी रवाना हुए।
प्रदेश कांग्रेस ने नए किसान कानूनों के विरोध और किसान आंदोलन के आंदोलन के समर्थन में भोपाल में शनिवार को राजभवन घेराव की घोषणा की है। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ आंदोलन की अगुआई करेंगे। इंदौर के कार्यकर्ताओं को भोपाल जाने के लिए गीता भवन पर एकत्र होने का निर्देश दिया गया था।
इस लाठीचार्ज में कई किसान भाइयों, कांग्रेसजनो , महिलाओं व मीडिया के साथियों को चोटे आयी है।
उनके स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
किसानो के समर्थन में हमारा संघर्ष जारी रहेगा, हम ऐसे दमन से डरने-दबने वाले नहीं है।— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 23, 2021
कार्यकर्ताओं का एकत्रीकरण शहर कांग्रेस कार्यालय की बजाय शहर अध्यक्ष के निजी दफ्तर पर किया गया। भोपाल जाने वाले कांग्रेसियों की भीड़ में ज्यादातर वे कांग्रेसी नजर आए जो आगामी नगर निगम चुनाव में टिकटों की दावेदारी कर रहे हैं। इसके अलावा राजभवन घेराव प्रदर्शन के लिए अरुण यादव, गोविंद सिंह, लक्ष्मण सिंह, सचिन यादव, सचिन बिरला पैदल मार्च निकालकर जवाहर चौक रवाना हुए ।