इंदौर, विपिन नीमा। 150 सीटों का लक्ष्य लेकर कांग्रेस ने चुनावी मैदान में अपनी गतिविधियां और तेज कर दी है। कांग्रेस की पराजित 66 सीटों की परिक्रमा करके दिग्विजय सिंह ने अपने पहला चेप्टर पूरा कर लिया है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओ को चुनावी मंत्र देकर जीत का भरोसा दिलाया। इसी प्रकार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने नए, युवा और योग्य प्रत्याशियों की सूची बनाना शुरू कर दी है। इस बार चुनाव मे कांग्रेस का वचन पत्र भाजपा के संकल्प पत्र से थोड़ा छोटा होगा। नई जानकारी के मुताबिक कर्नाटक की तरह मध्यप्रदेश में भी वचन पत्र की लॉन्चिंग राहुल गांधी और प्रियंका गांधी करेंगे ।
नर्मदा परिक्रमा मे 192 दिन और 66 सीटों की यात्रा मे लगे 125 दिन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की अपनी ‘नर्मदा परिक्रमा पदयात्रा’ 192वें दिन मे पूरी हुई। ठीक इसी प्रकार प्रदेश की पराजित 66 सीटों की दौरा करने मे 1993 से 2003 तक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे 70 साल के दिग्विजय सिंह को लगभग 125 दिन लगे । अपने दौरे के दौरान नेता और कार्यकर्ताओं को संपर्क, संवाद, समन्वय, सामंजस्य, सकारात्मक का पाठ पढ़ाया। 66 सीटों का दौरा करने के बाद दिग्विजय सिंह ने अपनी रिपोर्ट पीसीसी प्रमुख को सौंप दी है। इसी के साथ दिग्विजय का पहला चैप्टर पूरा हुआ ।
अब नए व युवा प्रत्याशियों की शुरू होंगी खोजबीन
विधानसभा चुनाव होने में अब केवल 5 माह का समय है। पार्टियों के लिए प्रत्याशियों के चयन करने का समय नजदीक आ गया है। दिग्विजय सिंह की 66 सीटों की रिपोर्ट मिलने के बाद पीसीसी प्रमुख कमलनाथ मैं प्रत्याशियों के चयन की गाइडलाइन तैयार कर ली है.। अंग्रेज का दूसरा चैप्टर इसी पर आधारित रहेगा। कांग्रेस सूत्रों ने बताया है कि कमलनाथ का फोकस नए, युवा और योग्य प्रत्याशियों के चयन पर रहेगा। जो जीते हुए विधायक हैं उन पर उन पर भी विचार होगा। जो पूरे समय निष्क्रिय रहे उन्हें टिकट से दूर रखा जाएगा। कमलनाथ यह भी तय किया है कि इस बार जल्द से जल्द प्रत्याशियों का चयन कर लिया जाएगा ताकि उनका चुनाव प्रचार अच्छी तरह से हो सके। प्रत्याशियों के चयन मे दिग्विजय सिंह की रिपोर्ट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
Also Read – अंतर्राष्ट्रीय मंदिर सम्मेलन में खजराना गणेश मंदिर को मिला न्योता
वचन पत्र के लिए राहुल और प्रियंका गाँधी को न्यौता देगी कांग्रेस
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा का संकल्प पत्र और कांग्रेस का वचन पत्र कैसा होगा यह तो बाद में पता चलेगा , लेकिन इतना तय है कि भाजपा के संकल्प पत्र से कांग्रेस का वचन पत्र छोटा होगा। राहुल गाँधी पहले ही कह चुके है हमारा वचन पत्र जनता के जरूरी मुद्दों से जुड़ा होगा। कांग्रेस जल्द ही वचन जारी करने की तैयारी कर रही है। बताया गया है की पीसीसी चीफ कमलनाथ वचन पत्र जारी करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी की महासचिव प्रियंका वाड्रा को न्यौता देंगे। कांग्रेस का तीसरा चेप्टर वचन पत्र का रहेगा ।