कांग्रेस की चुनावी तैयारियां तेज, 13 और 14 अक्टूबर को होगी CEC की बैठक

RitikRajput
Published on:

भोपाल: कांग्रेस पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारियों में गतिमानता दिखाई है, और इसके साक्षर उन्होंने 13 और 14 अक्टूबर को चुनाव समिति की बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में इन दो दिनों तक टिकटों पर मंथन होगा। कांग्रेस 15 अक्टूबर को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है।। इसके पीछे, जब बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के टिकटों का ऐलान किया, तो कांग्रेस में उम्मीदवारों का मंथन शुरू होगा।

कांग्रेस पार्टी इस पहली लिस्ट में लगभग 150 उम्मीदवारों का ऐलान करने की तैयारी में है, जिससे वह आगामी उपचुनावों के लिए तैयार रह सके। बता दे कि, सोमवार को मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग होगी।

वहीं 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने विस चुनाव को लेकर सोमवार को अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है। जबकि कांग्रेस ने अब तक एक भी प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है।