इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव एवं मध्य प्रदेश राजीव विकास केंद्र के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सहयोग संयोजक रविकांत सैनी के नेतृत्व में आज मुख्य विद्युत मंडल कार्यालय पोलो ग्राउंड पर काली पट्टी बांधकर शहर कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल पोल पोल खोल अभियान के तहत विद्युत मंडल में भ्रष्टाचार के खिलाफ पोल खोलो अभियान चलाया जहां लगातार शहर में बार-बार बिजली जा रही है एवं आम उपभोक्ता परेशान है बिजली के बिल भारी आ रहे हैं विद्युत मंडल में भारी भ्रष्टाचार है।
इन सभी मुद्दों को लेकर प्रदेश के मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर एवं प्रबंध निदेशक विधुत मंडल श्रीमान अमित तोमर के नाम एक ज्ञापन उप प्रबंध निदेशक रिंकेश वैश्य को दिया गया। इंदौर शहर कांग्रेस द्वारा ज्ञापन में कहा है कि आज शहर व जिले में रात हो दिन हो 10 से लेकर 12 बार बिजली चली जाती है और कई घंटों तक नही आती है बार बार बिजली नही आने पर आम उपभोक्ता, व्यापारी परेशान है। विद्युत मंडल द्वारा पुरानी लाइने कई बरसों से बदली नही गई है।
वही केबल सहित ट्रान्सफार्मर घटिया किस्म में खरीदकर लगाये जाते है मानसून आ चुका है और कम बारिश के दौरान भी बिजली बंद रहती है और कई घंटो तक बिजली नही आती है वोल्टेज भी कम ज्यादा होता है इससे भी बार बार फाल्ट होता है। वही क्षेत्रों में मेन्टेनेन्स व लाईनो के समीप आ रही पेडों की डगाले भी नही काटी गई है।
डगाल काटने के नाम पर भी घंटो लाईट बंद रहती है पुरानी लाईनों का मेन्टेनेंस नही किया गया है और जब मेन्टेनेन्स बताया गया तो ट्रान्सफार्मर में फाल्ट कैसे आ रहा है घंटो लाईट कटने एवं बार-बार लाईट जाने से आम जनता दिन रात परेशान हो रही है। वही स्मार्ट मीटर बड़ी तेजी से दौड़ रहे है जो कि घटिया क्वालिटी के है और इस कारण बिजली का बिल ज्यादा आ रहा है जिससे आम जनता परेशान है आम जनता बिल सुधरवाने जाती है तो कई दिनों तक बिल सुधारे नही जाते है और आम जनता की लाईट काट दी जाती है।
विगत कई वर्षो से शासन द्वारा पश्चिमी विद्युत मंडल इंदोर को मेन्टेनेंस के लिये व विद्युत मंडल की अन्य सामग्री खरीदने के लिये हर वर्ष करोडो रूपया दिया जाता है वही हर वर्ष विद्युत मंडल द्वारा केबल लाईन एवं ट्रान्सफार्मर की भी खरीदी करता है वही केबल से लेकर ट्रांसफार्मर कन्टेनर तक सभी वस्तुये भारी मात्रा में खरीदते है उसके बाद भी शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की अव्यवस्था हो रही है।
क्या कारण है कि, बिजली आने जाने का समय भी कब आयेगी कब जायेगी किसी को पता नही है वही विद्युत विभाग ने जो स्टोर इंचार्ज है वह भी कई वर्षो से जमे है क्या वह सामग्री घटिया आ रही है चेक नही करते है वही विद्युत मंडल के परचेस अधिकारी श्री सामलेके जी के परिवार के ही सदस्य की ट्रांसफार्मर एवं अन्य विद्युत सामग्री की फैक्ट्री है और विद्युत मण्डल द्वारा यही से भारी मात्रा में विद्युत सामग्री खरीदी जाती है।
जबकि नियम के अनुसार परिवार का सदस्य अगर सरकारी नौकरी में होता है तो उसके परिवार का सदस्य ठेकेदारी नही कर सकता है जो अवैधानिक है इसकी जाच की जाना चाहिये वही विद्युत मण्डल के उच्च अधिकारियों ने इंदौर के कालोनाईजरों से मिली भगत कर सरकार का करोडों राजस्व का नुकसान कर शासन को चुना लगाया जा रहा है। वही टाउन एन्ड कन्ट्री प्लानिंग से जो कालोनियों के नक्शे पास हुये है उन नक्शों में कई कालोनियों में ग्रिड बनानी थी।
लेकिन विद्युत मंडल के उच्च अधिकारियों व कालोनाईजरों ने मिली भगत कर व पैसे ले देकर ग्रिड न बनाते हुये ट्रांसफार्मर लगा दिये है जिसके कारण ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो जाता है उससे बार बार लोड कम ज्यादा होता है जिसके कारण बिजली बार बार चली जाती है वही ग्रिड बनाने में बहुत अधिक जमीन एवं जगह लगती है वही 3 करोड से अधिक का खर्चा ग्रिड बनाने में आता है और कालोनाईजर खर्चा बचाने के लिये विद्युत मंडल के अधिकारियोंले देकर ट्रांसफार्मर लगवा लेते है ट्रांसफार्मर का खर्चा 40 लाख के लगभग आता है जो ये अधिकारी शासन को नुकसान पहूंचाने के साथ ही आम जनता को जिसका खामियाजा भुगतना पड रहा है।
वही बरसों से जमे अधिकारियों ने विद्युत मंडल को अपना व्यवसाय बनाया है विद्युत मंडल के कई अधिकारी भ्रटाचार में लिप्त है इन भ्रट अधिकारियों की शिकायत की जाती है तो प्रदेश वाहर के उच्च अधिकारी इन शिकायतों को दबा लेते है वही आये दिन मीडिया में झूठी खबरे छपाकर ये विद्युत मंडल के अधिकारी अपनी वाहवाही करवाते है और भ्रटाचार को छुपाते है।
वही विद्युत मंडल के एम.डी. अमित तोमर शहर के जनप्रतिनिधियों व जनता से कभी नही मिलते है न ही ‘हर हित में जनप्रतिनिधियों एवं जनता से न ही चर्चा करते है न ही संवाद करते है वह सिर्फ शहर के विद्युत मंडल के बडे बडे ठेकेदारों से ही मिलते है वही और आजकल विभागीय मंत्री के साथ बैठकर अच्छे अधिकारियों के खिलाफ सांठगांठ कर शिकायत करते है वही भ्रस्ट अधिकारियों को लाने या भ्रस्ट अधिकारियों को यही पर रहने की अनुशंसा करते है ।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि, ‘हर एवं जिले में बार बार विद्युत कटौती बंद कि जाये वही विद्युत लाइनों व खंबो पर जो बिजली के तार लटक रहे है जिससे फाल्ट होता है उसका मेन्टेनेंस किया जाये घटिया सामग्री नही खरीदी जाये अच्छी क्वालिटी की विद्युत सामग्री लगाई जाये भ्रट अधिकारियों की जांच कर शीघ्र हटाया जाये ।
हल्ला बोल पोल खोल आंदोलन में मुख्य रूप से रविकांत सैनी मुकेश ठाकुर तेज प्रकाश राणे यतिन वर्मा फूल सिंह कुवाल रमेश घाटे पुखराज राठौर कमलेश पटेरिया अली अजगर भोपाल वाला भूपेंद्र केतके राजू पाल दानिश खान अरशद खान लोकेश सोलंकी विनोद वर्मा धर्मेंद्र ठाकुर चंदन सोनकिया राजा खान जितेंद्र तिवारी बबलू राईन दिनेश तंवर जितेंद्र पाटिल गोलू खान शाहरुख खान सलीम शेख नितेश बोराशी संजय शुक्ला कमल बघेल नितेश भारद्वाज सिराज खान उमेश घाटे लक्ष्मण खत्री दीपक छाबड़ा दीपक वानखेड़े आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे। ज्ञापन का वचन रविकांत सैनी ने किया कार्यक्रम का संचालन इंदौर शहर कांग्रेस सेवा दल के कार्यवाहक अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने किया अंत में आभार यतीन्द्र वर्मा ने माना।