मणिपुर की शर्मसार घटना को लेकर भोपाल में कांग्रेसियों का धरना प्रदर्शन, PM मोदी के इस्तीफे की मांग

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। अभी कुछ दिनों पहले मणिपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। मणिपुर में भीड़ द्वारा कुकी समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र सड़क पर घुमाने का मामला सामने आया आने के बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद देशभर में गुस्सा है। पुलिस ने अभी तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज किया है।

मणिपुर की घटना के बाद से सीएम एन बीरेन सिंह लोगों के निशाने पर हैं। उनसे इस्तीफा देने की मांग की जा रही है। अब मध्यप्रदेश के भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और उनके समर्थकों ने कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल के सामने स्थित गांधी प्रतिमा तले काले कपड़ो में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्तीफे की मांग की। आरिफ मसूद ने कहा कि देश के पीएम मणिपुर घटना पर लंबे समय तक चुप्पी साधे रहे। उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, आदिवासी संगठन ने आरोप लगाया है कि दोनों महिलाओं के साथ पास के एक खेत में सामूहिक बलात्कार किया गया। उसके बाद उन्हें सैंकड़ों की भीड़ में सड़क पर निर्वस्त्र घुमाया गया। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी संज्ञान लिया है। वीडियो में एक्शन हो गया है और मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। अब सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मसले पर टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा कि, हम सरकार को थोड़ा वक्त देते हैं, वो कदम उठाए। अगर सरकार कार्रवाई नहीं करेगी तो हम करेंगे। CJI ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि इस मामले में मई में ही एक्शन हो जाना चाहिए था, ऐसे मुद्दे नज़रअंदाज नहीं किए जा सकते हैं।