भोपाल। लंबे इंतेजार के बाद मध्यप्रदेश सरकार का विस्तार तो हो गया लेकिन अब भी मंत्रियों में विभागों के बंटवारें को लेकर पेंच फंसा हुआ है। वहीं अब इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। दरअसल मंत्रियों को विभाग बांटने मे हो रही देरी पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कल आप सबको बता चुके हैं। बहुत जल्द विभाग का बंटवारा हो जाएगा और कोई भी देरी आपको महसूस होती होगी भारतीय जनता पार्टी की एक पद्धति है, कार्य का तरीका है। सब से सलाह मशवरा करके ही यह पार्टी चलती है यह पार्टी कोई परिवार नहीं है यह पार्टी कोई व्यक्ति नहीं है। यह एक समूह है जो परस्पर चर्चा के बाद आगे बढ़ता है।
वहीं जब उपचुनाव के चलते कांग्रेस नेताओं के ग्वालियर में डेरा डालने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह लोग कुछ भी कर ले कुछ नहीं होगा। आप आज मेरी बाइट ले लो और परिणाम आने के बाद मेरी बाइट लेना। यह लोग बहुत चल चुके हैं अब यह वापस नहीं आएंगे मेरा 25 साल का तजुर्बा है जो लोग जनता से धोखा करते हैं वह वापस नहीं आते हैं।
मीडिया ने जब नरोत्तम मिश्रा से कांग्रेस में कमलनाथ और दिग्विजय की जोड़ी को लेकर सवाल किए तो उन्होंने कहा कि कोई दिग्विजय कमलनाथ की जोड़ी नहीं है। मेरी आज की बात को आप ध्यान से सुनना आपको कहीं बड़ी सभा में दिग्विजय बोलते हुए नहीं दिखाई देंगे क्योंकि बचे कुचे कांग्रेसियों का मानना है कि दिग्विजय सिंह के जाने से वोट कट जाते हैं।