किसके हाथ में होगी कांग्रेस की कमान? CWC की बैठक में होगी चर्चा

Akanksha
Published on:
sonia gandhi

 

नई दिल्ली: कांग्रेस में हो रही दो फाड़ के बीच आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होने जा रही है। कांग्रेस में एक तरफ वो घड़ा है जो पार्टी संगठन में बदलाव की मांग कर रहा है, वहीं दुसरी ओर वो घड़ा है जो संगठन में बदलाव की मांग करने वाले नेताओं के खिलाफ खड़ा है। इसी बीच आअज CWC की बैठक में नेतृत्व के सवाल पर खुलकर बात हो सकती है।

CWC की ये बैठक ऐसे समय में हो रही है जब कई बड़े नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर संगठन में बड़े बदलाव की मांग की है। सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी ने कह दिया है कि वो अब आगे पार्टी अध्यक्ष नहीं बने रहना चाहती हैं।

CWC की इस बैठक में न सिर्फ ये तय हो सकता है कि सोनिया गांधी आगे कांग्रेस का नेतृत्व जारी रखेंगी या नहीं बल्कि गांधी परिवार से ही पार्टी के नेतृत्व के सवाल पर खुली चर्चा हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं को बता दिया है कि उन्होंने अंतरिम अध्यक्ष का 1 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है और अब पार्टी के अध्यक्ष पद को छोड़ना चाहती हैं।

कम से कम 23 नेताओं जिनमें CWC के सदस्य, UPA सरकार में मंत्री रहे नेता और सांसदों ने सोनिया गांधी को संगठन के मसले पर चिट्ठी लिखी थी। चिट्ठी में सशक्त केंद्रीय नेतृत्व के साथ पार्टी को चलाने की सही रणनीति पर जोर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि नेतृत्व ऐसा हो जो सक्रिय हो और जमीन पर काम करता दिखे।