कांग्रेस आज कलेक्टर से मांगेगी 5000 रेमेडीसिविर इंजेक्शन, दवा बाजार का भी टीम करेगी दौरा

Share on:

इंदौर : कांग्रेस नेताओं का दल आज दोपहर में दवा बाजार का दौरा कर वहां दवा व्यापारियों से चर्चा करेगा। इसके साथ ही आज शाम को कांग्रेस द्वारा कलेक्टर से इंदौर के कोरोनावायरस के मरीजों के लिए 5000 रेमेडीसिविर इंजेक्शन की मांग की जाएगी । कांग्रेसी विधायक संजय शुक्ला, और विनय बाकलीवाल ने बताया कि हमारे द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह से कोरोना से पीड़ित मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक 5000 रेमेडी शिविर के इंजेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की गई थी।

इस मांग को किए जाने के बावजूद सरकार के द्वारा मरीजों के उपचार के लिए उपयोगी इस इंजेक्शन की व्यवस्था कराने की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है । ऐसी स्थिति में मरीज के परिजन परेशान हो रहे हैं । वह इस इंजेक्शन को पाने के लिए दुकान- दुकान भटक रहे हैं । आज दोपहर में प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, विधायक विशाल पटेल अश्विन जोशी, सत्यनारायण पटेल , सुरजीत चड्डा ,शेख अलीम चिंटू चौकसे एवं काँग्रेस प्रतिनिधि मंडल एक साथ दवा बाजार का दौरा करेंगे । इस दौरे के दौरान कांग्रेस के नेताओं के द्वारा दवा व्यापारियों से चर्चा की जाएगी । उनसे यह जानने की कोशिश की जाएगी कि कोरोना के पीड़ित मरीजों के उपचार के लिए जरूरी रेमेडीसिविर इंजेक्शन कैसे उपलब्ध हो सकता है ।

इसके बाद आज शाम को 4:00 बजे कांग्रेस नेताओं के दल के द्वारा इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह से मुलाकात की जाएगी । इस मुलाकात में कांग्रेस नेताओं के द्वारा इंदौर के कोरोनावायरस के मरीजो के लिए 5000 रिमेडीसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की जाएगी। ध्यान रहे कि विधायक संजय शुक्ला के द्वारा यह कहा गया है कि सरकार या प्रशासन उचित कीमत पर यह इंजेक्शन उपलब्ध करवा दें। वह इस इंजेक्शन को गरीब कोरोना मरीजों को स्वास्थ्य करने के लिए निशुल्क देंगे। इसके साथ ही जो सक्षम कोरोनावायरस के मरीज है, उन्हें सरकार की दर पर ही यह इंजेक्शन उपलब्ध करा दिया जाएगा ।