MP News : लोकसभा चुनाव को लेकर इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मैदान में नए चेहरों को उतारने की तैयारी कर ली है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने 10 सीटों की पहली सूची में धार से राधेश्याम मुबेल,टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार और खरगोन से पोरलाल खरते को प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं अन्य सीटों पर भी कांग्रेस नए चेहरे दांव के लिए तैयार कर सकती है। गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी आज दिल्ली में होने वाली बैठक में बची हुई 18 सीटों के लिए प्रत्यासी तय करेगी।
दिग्गजों का लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार!
लिस्ट को देखकर पार्टी के नेताओं के मन में कई सवाल खड़े हो रहे है कि आखिरकार कांग्रेस इस बार कोई दिग्गज नेताओं के नाम क्यों नहीं सामने ला रही है। बता दे कि कांग्रेस ने एमपी की खजुराहो लोकसभा सीट सपा को दे दी है। वहीं अब बाकी बची हुई 18 सीटों के लिए जिन नामों पर विचार किया गया है, उनमें से अधिकतर नाम पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
बताया जा रहा है कि सामने आ रहे नामों में कुछ विधायक और कुछ पूर्व विधायक भी शामिल है। कांग्रेस इस बार इंदौर, भोपाल और जबलपुर में नया चेहरा मैदान में उतारने की पूरी तैयारी में जुटी हुई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए इस बार राजगढ़ और रतलाम से पूर्व विधायक को भी मैदान में उतार सकती है।
‘कांग्रेस’ इन नामों पर लगा सकती है मुहर!
- मुरैना – सत्यपाल सिंह सिकरवार ( नीटू ), पंकज उपाध्याय
- इंदौर – अक्षय कांति बम, चिंटू चौकसे
- खंडवा – अरुण यादव, सुरेंद्र सिंह शेरा
- राजगढ़ – प्रियव्रत सिंह, चंदर सोंधिया
- उज्जैन – महेश परमार
- विदिशा – अनुमा आचार्य
- भोपाल – अरुण श्रीवास्तव
- नर्मदापुरम – संजय (संजू) शर्मा
- बालाघाट – कंकर मुनजारे, हीना कांवरे
- गुना – विरेंद्र रघुवंशी, यादवेंद्र यादव
- ग्वालियर – प्रवीण पाठक
- रतलाम – हर्ष विजय गेहलोत, कांतिलाल भूरिया
- जबलपुर – लखन घनघोरिया
- दमोह – प्रताम सिंह लोधी
- रीवा – अभय मिश्रा
- शहडोल – फुंदेलाल मार्को
- सागर – गुड्डू राजा बुंदेला
- मंदसौर – विपिन जैन